Government Welfare Schemes Showcase at Barwadih Block Office Event बरवाडीह में विभागीय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन, Latehar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsLatehar NewsGovernment Welfare Schemes Showcase at Barwadih Block Office Event

बरवाडीह में विभागीय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

बरवाडीह में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का मेला आयोजित किया गया। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज और सीओ मनोज कुमार ने उद्घाटन किया। मेला में विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी लगाई गई, जिसमें...

Newswrap हिन्दुस्तान, लातेहारWed, 9 April 2025 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बरवाडीह में विभागीय मेला और प्रदर्शनी का आयोजन

बरवाडीह, प्रतिनिधि। प्रखण्ड कार्यालय परिसर में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग के द्वारा सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी को लेकर विभागीय मेला का आयोजन किया गया। मेला में कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी भी लगाई गई। बीडीओ रेशमा रेखा मिंज,सीओ मनोज कुमार ने फीता काट कर विभागीय मेला का उद्घाटन किया। मौके पर बीडीओ रेशमा रेखा मिंज ने कहा कि सरकार की ओर से सावित्री बाई फुले किशोरी समृध्दि योजना,प्री एवं पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति योजना सहित अन्य सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है।इस लाभ से महिलाएं सहित अन्य ग्रामीण लाभान्वित हो रहे हैं। योजनाओं से लोगो का जीवन स्तर में भी तेजी के साथ सुधार हो रहा है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की मंडली की ओर से कल्याणकारी योजनाओं से सम्बंधित गीत भी प्रस्तुत किये गए। मौके पर कई लोग मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।