सीडीओ ने पोषण रैली को रवाना किया
Rampur News - रामपुर में पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का आगाज हुआ। सीडीओ नंद किशोर कलाल और जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ने रैली को हरी झंडी दिखाई। यह पखवाड़ा 8 अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा,...

रामपुर। पोषण अभियान के तहत पोषण पखवाड़े का आगाज हो गया। मंगलवार को विकास भवन में सीडीओ नंद किशोर कलाल और जिला कार्यक्रम अधिकारी जितेंद्र जायसवाल ने पोषण रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली शहर के मुख्य मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। सीडीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़ा आठ अप्रैल से 22 अप्रैल 2025 तक चलेगा। इस दौरान विकास खंड, ग्राम और आंगनबाड़ी केंद्रों पर विभिन्न गतिविधियां होंगी। डीएम ने बताया कि राज्य पोषण मिशन के तहत हर साल यह पखवाड़ा मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों, किशोरी बालिकाओं और महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार करना है। रैली के दौरान आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाएं उपस्थित थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।