अभद्र व्यवहार पर दो उपनिरीक्षक निलंबित
Mau News - मऊ में हलधरपुर थाने के दो पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के दौरान गाली-गलौज और अभद्रता करने पर एसपी ने निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो के आधार पर की गई। शिकायत के बाद जांच...

मऊ। थाना हलधरपुर में तैनात दो पुलिसकर्मियों को वाहन चेकिंग के दौरान गाली-गलौज देने और अभद्र व्यवहार करने पर एसपी ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन के बाद दोनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए हैं। सोशल मीडिया पर 23 मार्च को वाहन चेकिंग के दौरान युवक के साथ अभद्रता का आडियो वायरल होने के बाद इसकी जांच की जा रही थी। जांच के बाद आरोप सही पाए जाने पर एसपी ने गुरुवार देर रात दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। एसपी के सख्त रुख से शुक्रवार को पूरे दिन पुलिस अधिकारियों में अफरा-तफरी मची रही। हलधरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम इटौरा निवासी जीवन प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक इलामारन को पत्रक सौंपकर हलधरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश और अविनाश कुमार द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान गाली-गलौज और अभद्रता की शिकायत की गई थी। साथ ही साथ पुलिसकर्मियों द्वारा अभद्रता किए जाने का आडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने बताया हलधरपुर थाने में तैनात उपनिरीक्षक जयप्रकाश और अविनाश कुमार यादव की शिकायत मिली थी। दोनों द्वारा बीते 22 मार्च को हलधरपुर क्षेत्र के भीमपुरा तिराहे के पास वाहन चेकिंग की जा रही थी। जांच में युवक जीवन प्रकाश के बाइक भी चेकिंग पुलिस कर्मियों ने किया था। उपनिरीक्षकों ने वाहन से सम्बंधित कागजात दिखाने के लिए कहा, लेकिन इस बीच युवक और पुलिसकर्मियों के बीच विवाद हो गया था। उपनिरीक्षकों पर जीवन प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद वाहन में बैठाकर थाना हलधरपुर ले जाते समय रास्ते में उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज, धमकी देने के वायरल आडियो की जांच क्षेत्राधिकारी घोसी द्वारा कराई गई थी। जांच में शिकायत सही पाया गया। पुलिस अधीक्षक ने तत्काल प्रभाव से दोनों पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। साथ ही विभागीय जांच का आदेश भी दिया। पुलिस अधीक्षक के सख्त रुख से पुलिसकर्मियों में अफरा-तफरी मची रही। वहीं पुलिस अधीक्षक ने सख्ती के साथ चेताया कि किसी भी कीमत पर अनुशासनहीनता और अभद्रता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे पुलिस कर्मियों को चिह्नित करते हुए सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।