दो दिनों तक जलापूर्ति रहेगा बाधित
लातेहार नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति दो दिनों के लिए बाधित रही। गिजिनियाटांड़ के पंप हाउस के निकट मुख्य पाइपलाइन में नए एनआरवी वाल्व का कार्य चल रहा है। नगर पंचायत के अभियंता अमित कुमार ने...

लातेहार, प्रतिनिधि। नगर पंचायत क्षेत्र में कई इलाकों में दो दिनों तक पेयजल आपूर्ति बाधित रही। बता दें कि शहरी क्षेत्र के गिजिनियाटांड़ स्थित पंप हाउस के निकट ईएसआर को जलापूर्ति करने वाली मुख्य पाइप लाइन में नए एनआरवी वाल्व के अधिष्ठापित करने का कार्य किया जा रहा है। जिसके कारण शहर क्षेत्र में जलापूर्ति बाधित रहेगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए नगर पंचायत के कनीय अभियंता अमित कुमार ने बताया कि नये एनआरवी वाल्व को अधिष्ठापित करने में दो दिनों से समय लगेगा। जिसके कारण नगर पंचायत इलाके में जलापूर्ति संपूर्ण रूप से 11 और 12 अप्रैल को बाधित रहेगी। उन्होंने बताया कि कार्य तेजी से किया जा रहा है, ताकि जलापूर्ति जल्द से जल्द बहाल की जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।