जगह-जगह तार टूटने से 12 घंटे बिजली आपूर्ति रही बाधित
गुरुवार की शाम आंधी और बारिश के कारण मुंगेर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति पूरी तरह से बाधित हो गई। लगभग 12 घंटे तक बिजली नहीं रही, जिससे पानी की समस्या उत्पन्न हुई। पाटम फीडर क्षेत्र...

मुंगेर, नगर संवाददाता। गुरुवार की शाम आंधी और बारिश के कारण शहर के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से चरमरा गई। आंधी के कारण पेड़ का टहनी गिरने की वजह से जगह-जगह जंफर के टूटने से बिजली आपूर्ति में बाधा पहुंची। बिजली नहीं रहने के कारण लोगों के समक्ष पानी की समस्याएं उत्पन्न हो गई। लगभग 12 घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। शहर के कई इलाकों में बारिश शुरू होते ही बिजली गुल हो गयी। साथ ही पाटम फीडर क्षेत्र के लोगों को सबसे अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ा। लगभग 12 घंटे तक बिजली गुल रही। इस संबंध में एसबीपीडीसीएल के कार्यपालक अभियंता पंकज कुमार ने बताया कि सफियाबाद से पाटम फीडर की दूरी अधिक रहने के कारण मामूली खराबी होने पर विद्युत व्यवस्था बदहाल हो जाती है। कई जगह पेड़ की टहनी टूटकर 11 हजार केवी पर गिरने से शॉट लग जाता है। वहीं उन्होंने कहा कि 11 केवीए में109 फीडर है। जबकि 33 केवीए में 22 फीडर है। कई जगहों पर तार गिरने के कारण विद्युत पोल टूट गया। जिसकेकारण 33 केवीए का फीडर बाधित हो गया, जिसके कारण बिजली बाधित रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।