Ayodhya University Inspection Governor s Team Reviews Infrastructure and Facilities राजभवन की टीम ने अवध विवि में मूलभूत सुविधाओं को परखा , Ayodhya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAyodhya NewsAyodhya University Inspection Governor s Team Reviews Infrastructure and Facilities

राजभवन की टीम ने अवध विवि में मूलभूत सुविधाओं को परखा

Ayodhya News - अयोध्या, संवाददाता। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एलराजभवन की टीम ने अवध विवि में मूलभूत सुविधाओं को परखा

Newswrap हिन्दुस्तान, अयोध्याSat, 12 April 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
राजभवन की टीम ने अवध विवि में मूलभूत सुविधाओं को परखा

अयोध्या, संवाददाता। प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के विशेष कार्याधिकारी डॉ. पंकज एल जॉनी, ओएसडी अशोक देसाई व टीम ने डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में निर्माणाधीन कार्य और मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। शुक्रवार को पहुंची टीम ने विवि नवीन परिसर एवं मुख्य परिसर के विभिन्न विभागों को निरीक्षण किया और सुविधाओं को परखा तथा पूर्व में दिए गए दिशा-निर्देशों का फीडबैक लिया। टीम ने शिक्षकों से संवाद स्थापित करके खामियों की जानकारी ली और विवि के अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए।

शुक्रवार को राजभवन की टीम विवि के नवीन परिसर पहुंची। यहां शारीरिक शिक्षा खेल एवं यौगिक विज्ञान संस्थान का निरीक्षण किया और शिक्षकों से संवाद स्थापित किया तथा पूर्व में दिए गए कार्या का फीडबैक भी लिया। निर्माणाधीन फार्मेसी भवन का निरीक्षण करते हुए गुणवत्ता परखी तथा मल्टी परपज लेक्चर भवन की कार्य प्रगति को देखा। विशेष कार्याधिकारी ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया कि गुणवता के साथ जल्द से निर्माण कार्य को पूरा किया जाए। इसके अलावा आईईटी के कई ब्रांच का निरीक्षण किया। विभाग में मूलभूत सुविधाओं से रूबरू हुए। इसके बाद विवि मुख्य परिसर पहुंचे। यहां दीक्षा भवन में बीएससी पाठ्यक्रम के शिक्षकों से संसाधनों का फीडबैक लिया। प्रचेता भवन, ईडीपी भवन एवं कौटिल्य प्रशासनिक भवन के कार्यालयों में पहुंचकर निरीक्षण किया। इसके अलावा कौटथ्लय प्रशासनिक भवन में शिक्षकों के साथ बैठक की तथा विभागों मे मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बारे में जानकारी ली। राजभवन के अफसरों ने विवि के संबंधित अधिकारियों को सुविधाओं में सुधार करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कुलपति प्रो. प्रतिभा गोयल, कुलसचिव प्रो. आशुतोष सिन्हा, कुलानुशासक प्रो. एसएस मिश्र, इंजीनियर आरके सिंहव अन्य रहे।

---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।