Relief for Farmers Kanha Gaushala Construction Proposal Approved in Pali जल्द बनेगी कान्हा गौशाला, तैयारी शुरू, Hardoi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsHardoi NewsRelief for Farmers Kanha Gaushala Construction Proposal Approved in Pali

जल्द बनेगी कान्हा गौशाला, तैयारी शुरू

Hardoi News - - करीब डेढ़ करोड़ रुपये से गौशाला का होगा निर्माण-घूम रहे बेसहारा गौवंश से परेशान हैं किसानपाली, संवाददाता। कस्बा में घूम रहे बेसहारा गौवंश से किसानों क

Newswrap हिन्दुस्तान, हरदोईSat, 12 April 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on
जल्द बनेगी कान्हा गौशाला, तैयारी शुरू

पाली। कस्बा में घूम रहे बेसहारा गोवंश से किसानों को जल्द ही राहत मिलेगी। शासन स्तर से कान्हा गोशाला निर्माण के लिए प्रस्ताव मांगा गया है। इसके लिए जिलाधिकारी को शासन से मेल आया है। सात दिन में प्रस्ताव भेजने का समय दिया गया है। 1 करोड़ 65 लाख 89 हजार रुपये गोशाला निर्माण के लिए दिए जाएंगे। नगर पंचायत पाली में कान्हा गोशाला का निर्माण नहीं होने से सड़कों से लेकर खेतों तक आवारा गोवंश घूमते रहते हैं, जो किसानों की फसलों को नुकसान पहुंचाते साथ ही सड़कों पर हादसों का कारण भी बनते हैं। कस्बा के किसान इन अन्ना पशुओं के आतंक से परेशान रहते हैं। शिकायत पर कई बार बेसहारा पशुओं को पकड़ने का अभियान भी चलाया गया। जिसमें छोटे छोटे गोवंशों को पकड़कर नजदीकी गोशाला तक भेज दिया जाता था पर किसानों को बड़े और हमलावर गोवंश से राहत नहीं मिला रही है।

निकायों में स्थापित की जाने वाली कान्हा गोशाला में 500 निराश्रित गोवंश को रखा जाएगा। शासन स्तर से आए पत्र में बताया गया कि प्रस्ताव में प्रस्तावित गोशाला के लिए आरक्षित भूमि की गाटा संख्या का स्पष्ट उल्लेख हो। 15 अप्रैल 2025 तक प्रस्ताव को शासन को उपलब्ध कराया जाए। जिससे वर्तमान वित्तीय वर्ष में योजना के अंतर्गत कराए जाने वाले कार्यों की कार्ययोजना पर समयान्तर्गत सक्षम स्तर की स्वीकृति की जा सके।

ईओ जय प्रकाश सिंह यादव ने बताया कि कान्हा गोशाला निर्माण के लिए राजस्व विभाग द्वारा जमीन चिन्हीकरण का काम पूरा कर लिया गया है। जमीन नगर पंचायत को हैंडओवर की जाए इसके लिए एसडीएम सवायजपुर से वार्ता हुई है। इसी हफ्ते में गोशाला निर्माण का प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।