मुहम्मदाबाद गोहना में स्थाई बस स्टेशन की आस अधूरी
Mau News - मऊ के मुहम्मदाबाद गोहना में 3.55 लाख जनसंख्या के लिए स्थाई बस स्टेशन की आवश्यकता है। अस्थाई बस स्टैंड पर यात्रियों को सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ता है, जैसे बैठने की व्यवस्था और शौचालय की...
मऊ। जनपद की सबसे पुरानी तहसील मुहम्मदाबाद गोहना में रहने वाली 3.55 लाख आबादी को अबतक स्थाई बस स्टेशन की आस अधूरी है। जिला मुख्यालय से लगभग 25 किमी दूरी पर स्थित मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में अस्थाई डिपो से प्रतिदिन 90 से 95 बसें गुजरती हैं, जबकि यहां से प्रतिदिन लगभग 2500 यात्री रोडवेज बसों से सफर भी करते हैं। स्थानीय व्यापारियों और सम्भ्रांत लोगों ने स्थाई रोडवेज भवन बनाने के लिए कई बार जनप्रतिनिधियों और उच्चाधिकारियों से मांग की, लेकिन अबतक इसपर अमल नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। मुहम्मदाबाद गोहना नगर पंचायत में कुल 18 वार्डों में लगभग 45 हजार लोग निवास करते हैं, जबकि तहसील क्षेत्र अंतर्गत कुल 83 ग्राम पंचायतें हैं। कस्बे में स्थित अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड क्षेत्रीय लोगों के आवागमन का प्रमुख साधन है। इस अस्थाई रोडवेज बस स्टैंड से प्रतिदिन आजमगढ़, जौनपुर, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी सहित नई दिल्ली समेत अन्य बड़े शहरों के लिए यात्री आते और जाते हैं, लेकिन स्थाई रोडवेज भवन नहीं होने से अस्थायी स्टैंड पर असुविधा वर्षों से चली आ रही है। लोगों की मांग के बाद भी अबतक प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने इस समस्या के मद्देनजर कोई ठोस कदम नहीं उठाया है। हाल ये है कि बस स्टैंड पर यात्रियों के बैठने के लिए भी उचित व्यवस्था नहीं है। वर्षों पहले सीमेंट की पट्टियां बनाईं गईं थीं, लेकिन समय के साथ वह भी जर्जर हो चुकी हैं। अधिकतर यात्रियों को खड़े रहकर ही बसों का इंतजार करना पड़ता है। गर्मी के दिनों में चिलचिलाती धूप के बीच यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। खासतौर से उन यात्रियों को अधिक परेशानी होती है, जिनके साथ छोटे-छोटे मासूम बच्चे होते हैं। कभी-कभी यात्रियों को घंटों तक बसों का इंतजार करना पड़ता है। यात्रियों की समस्याओं को देखते हुए व्यापार मंडल के साथ ही क्षेत्रीय सम्भ्रांत नागरिकों ने जनप्रतिनिधियों से लगाए उच्चधिकारियों के यहां पत्रक देकर स्थायी रोडवेज भवन बनाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अबतक किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से लोगों में मायूसी का आलम है। व्यापारियों की मानें तो यात्रियों से तो भरपूर किराया वसूला जा रहा है, लेकिन यात्रियों को बुनियादी सुविधाओं से अछूता रखा जाता है।
घंटों इंतजार के बाद मिलती हैं लम्बी दूरी की बसें
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थित अस्थायी रोडवेज स्टैंड पर महानगरों को जाने के लिए लोग ट्रेन के अलावा बसों का भी सहारा लेते हैं, लेकिन यात्रियों को इस अस्थायी रोडवेज स्टैंड से लम्बी दूरी की बसों के लिए घंटों इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में स्टैंड पर यात्री सुविधाएं नहीं होने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों की मानें तो न तो यहां उचित बैठने की व्यवस्था है और न ही छाया की। ऐसे में चिलचिलाती धूप के बीच बस का इंतजार करना काफी परेशानी भरा होता है।
मूत्रालय और शौचालय की व्यवस्था नदारद
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में अस्थायी रोडवेज बसों से प्रतिदिन हजारों यात्रियों का आवागन होता है। लेकिन उनकी सुविधाओं का ख्याल नहीं रखने से उन्हें अनेक परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां मूत्रालय और शौचालय नहीं होने से यात्रियों को आए दिन परेशान होना पड़ता है। घंटों बसों के इंतजार के दौरान यदि यात्रियों को मूत्रालय और शौचालय की आवश्यकता महसूस होती है तो उन्हें परेशान होना पड़ता है। खासकर महिला यात्रियों को और दिक्कतें उठानी पड़ती हैं। सड़क चौड़ीकरण के कारण यहां बना सामुदायिक शौचालय को ध्वस्त कर दिया गया था।
तीखी धूप और बारिश के मौसम में होती है परेशानी
मऊ। मुहम्मदाबाद गोहना कस्बे में स्थायी रोडवेज भवन नहीं होने से यात्रियों को अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड़ता है। खासकर गर्मी के दिनों में जहां तीखी धूप का सामना करना पड़ता है तो वहीं बारिश के मौसम में भींगने का डर बना रहता है। छाया शेड की व्यवस्था नहीं होने से यात्री गर्मी के मौसम में तीखी धूप में खड़े होकर बसों का इंतजार करते हैं। वहीं, बारिश के मौसम में भी बस के इंतजार के दौरान यदि बारिश शुरू हो जाती है तो यात्रियों को आसपास के दुकानों में छुपकर बारिश में भींगने से बचना पड़ता है।
जिले के चार स्थानों पर स्थापित है रोडवेज बस स्टेशन
मऊ। वर्तमान समय में जिले के चार स्थानों पर रोडवेज बस स्टैण्ड है, जिसमें जिला मुख्यालय स्थित रोडवेज बस स्टेशन, दोहरीघाट बस स्टेशन, घोसी बस स्टेशन और मझवारा बस स्टेशन शामिल है। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हरिशंकर पाण्डेय ने बताया मुहम्मदाबाद गोहना समेत अन्य स्थानों पर बस स्टेशन निर्माण के लिए उठाई जा रही मांग से शासन को अवगत कराया गया है।
सुझाव
- कस्बे में सभी संसाधनों से युक्त स्थायी रोडवेज का भवन बनाया जाए।
- जब तक भवन नहीं बनता तब तक यात्री प्रतिक्षालय की व्यवस्था की जाए।
- बसों के ठहराव को लेकर जानकारी उपलब्ध कराने को लेकर किया जाए इंतजाम।
- स्टैंड के समीप शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था कराई जाए।
- अस्थायी स्टैंड से लम्बी दूरी के बसों का संचालन किया जाए।
शिकायतें
- कस्बे स्थायी रोडवेज का भवन नहीं होने से यात्रियों को होती है परेशानी।
- यात्रियों के बैठने की व्यवस्था नहीं होने से होती हैं दिक्कतें।
- बसों के ठहराव को लेकर हमेशा असमंजस में रहते हैं रोडवेज यात्री।
- शौचालय और मूत्रालय की व्यवस्था नहीं होने से यात्री होते हैं परेशान।
- अस्थायी स्टैंड से लम्बी दूरी के बसों का संचालन नहीं होने से होती हैं दिक्कतें।
बोले लोग
चिरैयाकोट से मुहम्मदाबाद गोहना, घोसी और मधुबन तक रोडवेज के संचालन की मांग काफी समय से की जा रही है, लेकिन अबतक इस मार्ग पर संचालन नहीं होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
-जगदीश प्रसाद गुप्त
बड़े शहरों से रात के समय रोडवेज बसों से उतरने वाले यात्रियों को काफी फजीहत होती है। रोडवेज भवन के अभाव में रुकने का कोई इंतजाम नहीं होने से यात्री इधर-उधर भटकने को विवश होते हैं।
- मनोज कुमार कश्यप
लम्बी दूरी की बसों का संचालन मऊ रोडवेज डिपो से होने से मुहम्मदाबाद गोहना पहुंचने के बाद बस में सीट की दिक्कत होती है। बस पहले ही भर जाती है, जिससे यहां से बैठने वाले यात्रियों को परेशानी होती है।
- सुधीर कुमार गुप्त
सड़क पर रोडवेज बसों के रुकने के बाद यात्रियों के चढ़ने उतरने का क्रम चलता है। इस बीच सड़क पर दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। आड़े तीरछे वाहनों के खड़ा होने से जाम की स्थिति बनी रहती है।
- अनमोल साहू
रोडवेज के लिए अपना परिसर नहीं होने से रोडवेज बसें सड़क पर ही आकर रुकती हैं। इस बीच काफी कम समय के लिए ठहराव होने से यात्रियों को बस में चढ़ने और उतरने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
- ईश्वर दयाल सेठ
स्थायी रोडवेज भवन के अभाव में यात्रियों को सुविधाओं से मरहूम होना पड़ता है। एक ओर बैठने की उचित व्यवस्था नहीं मिलती तो दूसरी ओर शुद्ध पेयजल की भी किल्लत रहती है।
- कमलेश यादव
प्रस्ताव पास कराया जाएगा
मुहम्मदाबाद गोहना विधानसभा क्षेत्र की जनता के हित के लिए स्थाई रोडवेज भवन की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही है। इस संबंध में विधानसभा में भी आवाज उठाई जाएगी। बहुत जल्द यहां रोडवेज भवन के लिए प्रस्ताव पास कराया जाएगा।
राजेन्द्र कुमार, सपा विधायक, विधानसभा क्षेत्र मुहम्मदाबाद गोहना, मऊ
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।