बीआरएम. कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स ने सीनियर्स को दी भावभीनी विदाई
मुंगेर के बीआरएम कॉलेज में एनसीसी कैडेट्स द्वारा सीनियर्स के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य ने सीनियर्स के योगदान की सराहना की और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम में सांस्कृतिक...

मुंगेर, एक संवाददाता। बीआरएम कॉलेज, मुंगेर में शुक्रवार को एनसीसी कैडेट्स द्वारा अपने सीनियर्स के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में कॉलेज के प्राचार्य प्रो अजीत कुमार ठाकुर, एनसीसी की एएनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा, समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं एनसीसी के सीनियर्स कैडेट्स उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत कैडेट्स द्वारा प्राचार्य से विधिवत अनुमति लेने के बाद गणेश वंदना पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुति से हुई। इसके पश्चात एक के बाद एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, नृत्य और संगीत की प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। वहीं, अपने संबोधन में प्राचार्य ने सीनियर कैडेट्स को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि, एनसीसी कैडेट्स ने हमेशा कॉलेज की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई है और अनुशासन एवं सेवा की भावना का आदर्श प्रस्तुत किया है। एएनओ लेफ्टिनेंट कुमारी नेहा ने भी कैडेट्स को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके योगदान की प्रशंसा की।
समारोह के दौरान सीनियर्स के लिए कई मनोरंजक खेलों का आयोजन किया गया, जिनमें विजयी कैडेट्स - आस्था राज, अंडर ऑफिसर निधि कुमारी और सार्जेंट मुस्कान भारती को मैडल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की खूबसूरती को बढ़ाते हुए कैडेट्स ने भावनात्मक भाषणों के माध्यम से अपने सीनियर्स के साथ बिताए पलों को साझा किया। लॉन्स कॉर्पोरल रितिका और कैडेट नीलू ने अपने अनुभवों को शब्दों में पिरोते हुए माहौल को भावुक कर दिया।
जूनियर कैडेट्स ने केक काटकर और तोहफों के साथ सीनियर्स को प्रेमपूर्वक विदाई दी। समारोह के अंत में एनसीसी बैच 2022-25 की अंडर ऑफिसर निधि कुमारी और सार्जेंट मुस्कान भारती को बेस्ट कैडेट के अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस आयोजन में डॉ निर्मला, डॉ नीलू एवं डॉ माधवी समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में कॉर्पोरल खुशबू कुमारी, दीक्षा कुमारी, लक्की कुमारी, आर्या कुमारी, छोटी कुमारी, खुशी कुमारी, आदिति कुमारी सहित अनेक कैडेट्स का सराहनीय योगदान रहा। सभी कैडेट्स ने शिक्षकों को उनके मार्गदर्शन एवं प्रेम के लिए धन्यवाद देते हुए समारोह का समापन किया।
-------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।