Allegations Against Teachers for Denying Nutritional Food to Students in Tilaiya Basti School स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों को पोषाहार नहीं दिए जाने का लगाया आरोप, Kodarma Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsKodarma NewsAllegations Against Teachers for Denying Nutritional Food to Students in Tilaiya Basti School

स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों को पोषाहार नहीं दिए जाने का लगाया आरोप

उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार और रूबी देवी ने प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार पर बच्चों को पोषाहार न देने का आरोप लगाया है। बताया गया कि 152 बच्चों के लिए फल...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोडरमाSat, 12 April 2025 01:56 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल प्रबंधन समिति ने बच्चों को पोषाहार नहीं दिए जाने का लगाया आरोप

कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। उत्क्रमित मध्य विद्यालय तिलैया बस्ती के विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष सुधीर कुमार और सरस्वती वाहिनी माता समिति के संयोजिक रूबी देवी ने स्कूल के प्रधानाध्यापक दिलीप कुमार और सरकारी शिक्षक सीताराम प्रसाद द्वारा बच्चों को पोषाहार नहीं दिए जाने का अरोप लगाया है। उन्होंने दिए गए ज्ञापन में कहा है कि मेन्यू के अनुसार समिति द्वारा 152 बच्चों के लिए फल मंगाया गया था। लेकिन शिक्षकों द्वारा इसे वापस कर दिया गया। उन्होंने कहा कि वे साजिश के तहत ऐसा कर रहे हैं, ताकि समिति अध्यक्ष समेत अन्य को बदनाम कर हटाया जा सके। इसको लेकर समिति ने डीसी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीएसई, बीईओ आदि से जांच कर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।