NIA tightens security to prevent Tahavvur Rana from committing suicide What are the facilities in the cell सुसाइड न कर ले तहव्वुर राणा, NIA ने सख्त किया पहरा; सेल में क्या-क्या सुविधा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़NIA tightens security to prevent Tahavvur Rana from committing suicide What are the facilities in the cell

सुसाइड न कर ले तहव्वुर राणा, NIA ने सख्त किया पहरा; सेल में क्या-क्या सुविधा

  • Tahawwur Rana:सूत्रों ने बताया कि हेडली ने भारत के पुष्कर, गोवा, दिल्ली और अन्य स्थानों पर स्लीपर सेल्स को सक्रिय किया था और इन नेटवर्क्स में राणा की भूमिका की जांच की जा रही है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 05:34 AM
share Share
Follow Us on
सुसाइड न कर ले तहव्वुर राणा, NIA ने सख्त किया पहरा; सेल में क्या-क्या सुविधा

Tahawwur Hussain Rana: 26/11 मुंबई आतंकी हमलों के मुख्य साज़िशकर्ताओं में से एक तहव्वुर राणा को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) के मुख्यालय में एक अत्यधिक सुरक्षित सेल में "सुसाइड वॉच" पर रखा गया है। एक विशेष अदालत द्वारा एनआईए को राणा की 18 दिनों की हिरासत दिए जाने के बाद उसे गुरुवार शाम अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया।

पाकिस्तानी-कनाडाई नागरिक राणा को एनआईए के लोदी रोड स्थित मुख्यालय में चौबीसों घंटे मानव और सीसीटीवी निगरानी में रखा गया है। सुरक्षा एजेंसी ने मुख्यालय परिसर को बहुस्तरीय सुरक्षा घेरा प्रदान किया है। सूत्रों के अनुसार, “राणा को ग्राउंड फ्लोर पर 14x14 फीट की एक कोठरी में रखा गया है, जहां उसे केवल सॉफ्ट-टिप पेन से लिखने की अनुमति है ताकि वह खुद को नुकसान न पहुंचा सके।”

ये भी पढ़ें:यह एक बड़ा कदम; तहव्वुर राणा के प्रत्यर्पण पर जयशंकर, US को किया धन्यवाद
ये भी पढ़ें:अगर-मगर कर रहा राणा, नहीं दे रहा सवालों के जवाब; सिर्फ 3 घंटे क्यों हुई पूछताछ?

एनआईए ने शुक्रवार को राणा से पूछताछ शुरू की, जिसका उद्देश्य 26/11 हमलों की व्यापक साजिश को उजागर करना है। जांच एजेंसी की पूछताछ का मुख्य फोकस राणा के पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई से संबंधों के साथ-साथ भारत में सक्रिय स्लीपर सेल नेटवर्क पर होगा, विशेष रूप से उन स्लीपर सेल्स पर जो उसके सहयोगी डेविड कोलमैन हेडली उर्फ दाऊद गिलानी से जुड़े हुए थे।

सूत्रों ने बताया कि हेडली ने भारत के पुष्कर, गोवा, दिल्ली और अन्य स्थानों पर स्लीपर सेल्स को सक्रिय किया था और इन नेटवर्क्स में राणा की भूमिका की जांच की जा रही है।

एनआईए का मानना है कि राणा की हिरासत से 26/11 हमलों की अंतरराष्ट्रीय साजिश की परतें और अधिक स्पष्ट हो सकती हैं। सुरक्षा एजेंसियों की नजरें इस पूछताछ पर टिकी हैं, जिससे आतंकी नेटवर्क की जड़ों तक पहुंचने की संभावना है।