एफसीआई में चावल भीगने पर ठेकेदार व कर्मचारियों को शोकॉज
धनबाद के बरमसिया रेलवे यार्ड में बारिश से भीगे चावल को गोदाम में भेज दिया गया। ठेकेदार मेसर्स हरेराम को शोकॉज किया गया है और एक सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। प्रबंधन ने कर्मचारियों को भी...

धनबाद, संवाददाता बरमसिया के रेलवे यार्ड में बारिश से भीगा हुआ चावल शुक्रवार को उठाव कर गोदाम में भेज दिया गया। साथ ही ठेकेदार मेसर्स हरेराम को शोकॉज कर एक सप्ताह में जबाव देने को कहा है। इसके अलावा कर्मचारियों को भी शोकॉज किया गया। प्रबंधन ने तीन दिन में जवाब मांगा है।
प्रबंधक चक्रपाणी सिद्वार्थ ने कहा कि वैगन से चावल आने के बाद यार्ड से नहीं हटाने पर ठेकेदार को शोकॉज किया गया। विभाग के कर्मचारी भी इसके लिए जिम्मेवार हैं क्योंकि उन्होंने इसकी जानकारी वरीय अधिकारी को नहीं दी। इसे लेकर कर्मचारियों को भी शोकॉज किया गया। बता दें कि गुरुवार को खुले आसमान के नीचे में हजारों बोरी चावल पड़ा हुआ था, जो आंधी बारिश के आने से भीग गया था।
चावल खराब होने पर ठेकेदार से की जाएगी वसूली
अधिकारी का कहना है कि चावल खराब होने की स्थिति में उसके नुकसान की भरपाई ठेकेदार के बिल से की जाएगी। हालांकि यह चावल एथोनॉल के लिए आया था। पीडीएस के लिए यह चावल नहीं था। जितना क्विंटल चावल भीगा है, उसे सुखाया जाएगा। सुखाने में जो भी खर्च आएगा, उसकी भी भरपाई ठेकेदार से ही की जाएगी। भीगा हुए चावल को गोदाम में रख दिया गया है। साथ ही कहा कि जूट के बोरे में चावल भरा हुआ था। इसमें चावल खराब होने के संभावना कम होती है। साथ ही कहा कि वैगन से चावल यार्ड में आने के बाद जल्द ही चावल को गोदाम में पहुंचाना ठेकेदार की जिम्मेवारी होती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।