'जिनको श्रीराम का वरदान है...' हनुमान जयंती पर भक्तों को भेजें आशीर्वाद वाले शुभकामना संदेश hanuman jayanti wishes 2025 best 11 quotes shayari images messages whatsapp status in hindi on bajarang bali janmotasav, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhanuman jayanti wishes 2025 best 11 quotes shayari images messages whatsapp status in hindi on bajarang bali janmotasav

'जिनको श्रीराम का वरदान है...' हनुमान जयंती पर भक्तों को भेजें आशीर्वाद वाले शुभकामना संदेश

Hanuman Janmotsav 2025: रामभक्त हनुमान के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तो, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजने हैं शुभकामना और आशीर्वाद से भरे मैसेज तो इन सुंदर दोहों और शायरियों को जरूर नोट कर लें और बोलें हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं।

Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSat, 12 April 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
'जिनको श्रीराम का वरदान है...' हनुमान जयंती पर भक्तों को भेजें आशीर्वाद वाले शुभकामना संदेश

रामभक्त हनुमान का जन्मोत्सव चैत्र महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। हर साल की तरह ये पावन दिन 12 अप्रैल को होगा। भगवान शंकर के अवतार श्री हनुमान का जन्म आज के दिन ही हुआ था। शक्ति और बुद्धि के दाता हनुमान के भक्त हैं तो अपने प्यारे इष्ट के जन्मोत्सव पर अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और करीबियों को भेज दें भगवान के आशीर्वाद वाले ये सुंदर मैसेज। साथ ही लगाएं व्हाट्सएप और सोशल मीडिया ग्रुप पर शानदार स्टेटस।

Hanuman Jayanti Wishes, WhatsApp Status In Hindi

1) जिनके मन में है श्रीराम जिनके तन में हैं श्री राम,

जग में सबसे हैं वो बलवान ऐसे प्यारे मेरे हनुमान,

जय श्रीराम जय हनुमान!

हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

2) जिनको श्रीराम का वरदान है,

गदा धारी जिनकी शान है,

बजरंगी जिनकी पहचान है,

संकट मोचन वो हनुमान है

हनुमान जयंती की शुभकामना आपको

3) अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल,

तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन

करूं मैं आपको दिन रात वन्दन,

हनुमान जयंती की शुभकामना !

4) बजरंग जिनका नाम है,

सत्संग जिनका काम है,

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है!

Happy Hanuman Jayanti

5) भूत पिशाच निकट नहीं आवे

महावीर जब नाम सुनावे

नासे रोग हरे सब पीरा

जपत निरंतर हनुमत वीरा

हनुमान जन्मोत्सव की शुभकामनाएं !

6) जय हनुमान ज्ञान गुण सागर

जय कपीश टिहू लोक उजागर

राम दूत अतुलित बाल धमा

अंजनी पुत्रा पवन सूट नामा

जय श्री राम जय श्री हनुमान

हनुमान जयंती की शुभकामना

7) पहने लाल लंगोटा हाथ में है

सोटा दुश्मन का करते हैं

नाश भक्तों को नहीं करते निराश.

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना

8) करूं मैं विनती तुमसे बारम्बार

कर दो प्रभु मेरा तुम बेड़ा पार

महिमा तुम्हारी सब भक्त हैं

गाते नंगे पग तेरे दर पर सब आते.

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना

9) हनुमान तुम बिन राम हैं अधूरे

करते तुम भक्तों के सपने पूरे

मां अंजनी के तुम हो राजदुलारे

राम-सीता को लगते सबसे प्यारे।

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना

10) बजरंग जिनका नाम है।

सत्संग जिनका काम है।

ऐसे हनमंत लाल को मेरा बारम्बार प्रणाम है

हनुमान जी कृपा आप पर निरंतर बनी रहे

हनुमान जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं बधाईयां

11)निराश मन में आशा तुम जागते हो

राम जी के नाम को सबको सुनाते हो

पर्वत जैसी निश्चलता है अंदर तुम्हारे

नर्म धूप की कोमलता है अंदर तुम्हारे

आप सभी को हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक शुभकामना

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।