माले का राज्य सम्मेलन जनसंघर्ष की नई पृष्ठभूमि तैयार करेगा
धनबाद में भाकपा माले के राज्य सम्मेलन की तैयारी के लिए एक बैठक हुई। इस बैठक में निजीकरण, विस्थापन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में धनबाद...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता बोकारो में होनेवाले भाकपा माले के राज्य सम्मेलन की तैयारी को लेकर शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में बैठक हुई। अध्यक्षता जिला सचिव बिंदा पासवान कर रहे थे। बैठक में पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो ने कहा कि इस बार सम्मेलन में निजीकरण, विस्थापन, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य और महंगाई जैसे मुद्दों पर व्यापक चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन झारखंड में जनसंघर्ष की नई पृष्ठभूमि तैयार करेगा।
बैठक में निर्णय लिया गया कि बोकारो में आयोजित राज्य सम्मेलन के लिए धनबाद से डेलीगेट दो दिनों में तय किए जाएंगे। सम्मेलन में धनबाद से दो हजार लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। जिले के बचे हुए प्रखंडों और अंचलों में सम्मेलन कर जल्द कमेटी गठन पर फैसला लिया गया। बैठक में जिला सह सचिव कार्तिक प्रसाद, आनंदमयी पाल, सुभाष चटर्जी, रामलाल दा आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।