Dhanbad DC Reviews Ayushman Bharat Health Mission Infrastructure with Focus on Cardiology Services कैथलैब शुरू करें, कार्डियोलॉजिस्ट की हो तैनातीः डीसी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsDhanbad DC Reviews Ayushman Bharat Health Mission Infrastructure with Focus on Cardiology Services

कैथलैब शुरू करें, कार्डियोलॉजिस्ट की हो तैनातीः डीसी

धनबाद की डीसी माधवी मिश्रा ने प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कैथ लैब की शुरुआत, कार्डियोलॉजिस्ट की तैनाती, और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए आवश्यक...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
कैथलैब शुरू करें, कार्डियोलॉजिस्ट की हो तैनातीः डीसी

धनबाद, विशेष संवाददाता डीसी माधवी मिश्रा ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द कैथ लैब की शुरुआत करें। कॉर्डियोलॉजिस्ट की तैनाती की जाए तथा जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाए। डीस ऑफिस सभागार में हुई बैठक में डीसी ने कहा कि गैर आपातकालीन (नन इमरजेंसी) सेवाओं को मेडिकल कॉलेज अस्पताल से सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में चरणबद्ध तरीके से शिफ्ट किया जाए। कार्डियोलॉजिस्ट की प्रतिनियुक्ति की जाए। रैंप का निर्माण हो तथा मॉड्यूलर ओटी बनाए जाए। लिफ्ट की सुविधा दी जाए तथा मुख्य प्रवेश द्वार का चौड़ीकरण किया जाए। अस्पताल की फेंसिंग की जाए। कैथलैब में चिकित्सीय सेवाएं शुरू करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी करने का निर्देश दिया।

डीसी ने कहा कि निरसा में बने 100 बेड के मॉडल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पानी की तत्काल व्यवस्था की जाए। इसके लिए पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को कार्रवाई करने को कहा। स्वास्थ्य संबंधी अन्य सेवाओं को और बेहतर बनाना का निर्देश भी डीसी ने दिया। डीसी न कहा कि प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ मिशन से बने तमाम अस्पताल तथा अन्य भवनों को 15 दिनों में हैंडओवर लिया जाए। 15वें वित्त आयोग का राशि से बने स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं, सीएम हॉस्पिटल मेंटेनेंस योजना सहित अन्य योजनाओं की भी समीक्षा की।

बैठक में एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानु प्रतापन, एसएनएमएमसीएच के प्राचार्य डॉ एसके चौरसिया, अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदोरिया, डॉ राजकुमार सिंह, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल चंदन कुमार, जेबीवीएनएल के कार्यपालक विद्युत अभियंता शिवेंद्र कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।