लीकेज पाइप की हुई रिपेयरिंग, शहर को आज से मिलेगा पानी
धनबाद में शुक्रवार को मैथन से रॉ वाटर का आना शुरू हुआ, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिली। हालांकि, 18 जलमीनारों से पानी की आपूर्ति बाधित रही, जिससे 5.5 लाख से अधिक लोगों को पानी नहीं मिला। अधिकारियों...

धनबाद, संवाददाता वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में शुक्रवार को मैथन से रॉ वाटर आना शुरू हो गया। स्टीलगेट जलमीनार से आपूर्ति हुई। इससे क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिली। वहीं 18 जलमीनारों से आपूर्ति बाधित रही। इससे साढ़े पांच लाख से अधिक लोगों को लगातार दूसरे दिन सप्लाई पानी नहीं मिला। इससे स्थानीय लोगों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ा।
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के जेई डीएन महतो का कहना है कि मेन राइजिंग पाइप की रिपेयरिंग कर दी गई है। शनिवार को सभी जलमीनारों से आपूर्ति की जाएगी। प्लांट में मैथन से रॉ वाटर भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में आना शुरू हो गया। देर रात तक पानी फिल्टर कर सभी जलमीनारों में पहुंचा कर सुबह आपूर्ति की जाएगी।
जेई का कहना है कि मैथन से गोविंदपुर के बीच कुल तीन जगहों पर पाइप लीक थी। गोविंदपुर वन काली मंदिर के पास पाइप लीकेज की रिपेयरिंग करने में काफी समय लगा। दो लीकेज की रिपेयरिंग गुरुवार को ही कर दी गई थी। पाइप की रिपेयरिंग के बाद क्षेत्र में पानी का फ्लो बढ़ जाएगा। इससे स्थानीय लोगों को राहत मिलेगी। जिस क्षेत्र में पानी नहीं पहुंच रहा है, अब वैसे क्षेत्रों में भी पानी पहुंचने का विभागीय अधिकारी दावा कर रहे हैं।
इन जलमीनार से नहीं हुई आपूर्ति
शहर के गांधी नगर, पुराना बाजार, मनईटांड़, बरमसिया, भूदा धनसार, धोवाटांड़, भूली, पॉलीटेक्निक, मेमको, गोल्फ ग्राउंड, पुलिस लाइन, हीरापुर, चिरागोड़ा, मटकुरिया, हिल कॉलोनी, पीएचसीएच व वासेपुर जलमीनार।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।