IIT Dhanbad Concludes Training Program for Elected Representatives of Panchayati Raj Institutions पंचायत प्रतिनिधियों को मिला स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने का मंत्र, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Concludes Training Program for Elected Representatives of Panchayati Raj Institutions

पंचायत प्रतिनिधियों को मिला स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने का मंत्र

आईआईटी धनबाद में पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन हुआ। विशेषज्ञों ने स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 12 April 2025 06:13 AM
share Share
Follow Us on
पंचायत प्रतिनिधियों को मिला स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने का मंत्र

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद में पंचायती राज मंत्रालय के सहयोग से पंचायती राज संस्थाओं (पीआरआई) के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए आयोजित पांच दिवसीय प्रशिक्षण का समापन शुक्रवार को हुआ। विशेषज्ञों ने स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने का मंत्र दिया।

भारतीय लोक प्रशासन संस्थान के रजिस्ट्रार और आईआईटी धनबाद के पूर्व छात्र (बीटेक पेट्रोलियम इंजीनियरिंग 1993) अमिताभ रंजन ने संबोधित किया। उन्होंने ग्रामीण विकास, शासन की चुनौतियों और स्थानीय संस्थाओं को सशक्त बनाने के लिए रणनीतिक समाधानों की जानकारी दी। तमिलनाडु, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड के प्रतिभागियों ने सफलता की कहानियां साझा कीं। दीप्ति लेडीज क्लब की अध्यक्ष शकुंतला मिश्रा और खनन नीति विशेषज्ञ नंदिनी चक्रवर्ती ने प्रतिभागियों से संवाद किया। साझा सीखने के महत्व पर बल दिया।

प्रो. रजनी सिंह ने प्रतिभागियों को समुदायों में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित किया। विशेष रूप से महिलाओं के सशक्तीकरण को बढ़ावा देने वाले सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी) के अनुरूप है। आईआईटी आईएसएम में कौशल विकास कार्यक्रम समन्वयक सुनील कुमार ने स्किल इंडिया पहल के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। मौके पर कई अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।