Court sentenced a man to life imprisonment for brutally raping covid patient कोरोना पीड़ित महिला का अस्पताल ले जाते वक्त किया था रेप, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, India Hindi News - Hindustan
Hindi Newsदेश न्यूज़Court sentenced a man to life imprisonment for brutally raping covid patient

कोरोना पीड़ित महिला का अस्पताल ले जाते वक्त किया था रेप, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

  • केरल की एक अदालत ने एक कोविड से जूझ रही महिला से बलात्कार के आरोपी को उम्रकैद की सजा सुनाई है। यह मामला 2020 का है जब शख्स महिला को अस्पताल ले कर जा रहा था।

Jagriti Kumari पीटीआई, पथानामथिट्टाFri, 11 April 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on
कोरोना पीड़ित महिला का अस्पताल ले जाते वक्त किया था रेप, अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा

केरल की एक अदालत ने बलात्कार के एक आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। कोर्ट ने शुक्रवार को 19 वर्षीय कोरोना पीड़ित महिला के साथ रेप के मामले में सजा सुनाते हुए आरोपी को जुर्माना भरने का आदेश दिया है। जस्टिस एन हरिकुमार ने सजा सुनाते हुए पांच साल पहले किए गए बर्बरतापूर्ण रेप और शारीरिक शोषण के मामले में दोषी को 2,12,000 रुपये का जुर्माना भरने का आदेश दिया। बता दें कि मामला 2020 का है जब शख्स आरोपी एंबुलेंस चालक दलित महिला को इलाज के लिए प्राथमिक उपचार केंद्र ले जाया रहा था।

5 सितंबर 2020 को देर रात महिला को कोविड उपचार केंद्र ले जाने के बजाय आरोपी ने एंबुलेंस को सुनसान इलाके में मोड़ दिया। इसके बाद वह गाड़ी को एक सुनसान इलाके में ले गया। एंबुलेंस के पिछले हिस्से में जाकर दरवाजा बंद करने के बाद आरोपी ने महिला के साथ जबरदस्ती की। महिला ने जब विरोध किया तो उसने मारपीट भी की। कथित तौर पर पीड़िता उस वक्त माहवारी से गुजर रही थी। आरोपी ने उसके साथ बलात्कार किया। इस दौरान महिला को गंभीर चोटें भी आईं।

ये भी पढ़ें:तुम ही हो जिम्मेदार; रेप केस में पीड़िता से बोला हाईकोर्ट, आरोपी को दी जमानत
ये भी पढ़ें:कौन हैं जस्टिस संजय कुमार, जिन्होंने कहा- पीड़िता खुद रेप की जिम्मेदार
ये भी पढ़ें:11 साल की मासूम से स्कूल बस में ही ड्राइवर ने की हैवानियत, गाड़ी में ही किया रेप

पुलिस के मुताबिक हमले के बाद आरोपी महिला को बेहोशी की हालत में पंडालम में एक निजी अस्पताल के सामने छोड़ कर फरार हो गया। उसने बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस ने बताया कि शख्स को त्वरित कार्रवाई करते हुए पकड़ लिया गया था।