11 साल की मासूम के साथ स्कूल बस में ही ड्राइवर ने की हैवानियत, सुनसान स्थान पर गाड़ी खड़ी कर रेप
यूपी से एक और दिल को दहलाने वाली वारदात सामने आई है। तीसरी कक्षा में पढ़ने वाली 11 साल की मासूम के साथ स्कूल बस के अंदर ही ड्राइवर ने हैवानियत की है। वारदात से छात्रा का पूरा परिवार इतना सहमा रहा कि चार दिनों तक किसी को कुछ नहीं बताया।

यूपी से एक और शर्मसार करने की वाली वारदात सामने आई है। यूपी के रायबरेली में स्कूल बस के ड्राइवर ने ही 11 साल की मासूम के साथ दरिंदगी की। स्कूल से लौटते समय जब सभी बच्चे उतर चुके थे लेकिन अकेली मासूम को लेकर ड्राइवर सुनसान स्थान पर पहुंच गया। वहां बच्ची के साथ हैवानियत की। बच्ची ने दर्द के कारण शोर मचाया तो उसका मुंह दबाकर शांत करा दिया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। घर पहुंची बच्ची ने घर वालों को आपबीती सुनाई तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। परिजन चार दिनों तक यह समझ ही नहीं सके कि आगे किया क्या जाए। अंततः पुलिस में शिकायत का फैसला किया और कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है।
मिल एरिया थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 11 वर्षीय छात्रा महराजगंज क्षेत्र में स्थित प्राइवेट स्कूल में कक्षा तीन में पढ़ती है। छात्रा अपने घर से बस से प्रतिदिन स्कूल जाती थी। पिछले शनिवार को स्कूल में लौटते समय जब सभी बच्चे उतर गए तो चालक छात्रा को छोड़ने उसके घर जाने की जगह बीच रास्ते में शारदा नहर पुल के पास सुनसान स्थान पर पहुंच गया। वहां पर बस रोककर छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। छात्रा के शोर मचाने पर बस चालक ने उसका मुंह दबा दिया और किसी से बताने पर जान से मारने की धमकी दी।
डरी सहमी छात्रा घर पहुंची और परिजनों को आपबीती बताई। लोकलाज के डर से चार दिन तक परिजनों ने किसी से कुछ नहीं बताया। इसी बीच छात्रा की तकलीफ बढ़ने पर परिजन बुधवार को कोतवाली पहुंचे और बस चालक के खिलाफ तहरीर दी। छात्रा ने भी पुलिस के सामने अपना बयान दर्ज कराया। पुलिस ने छात्रा को मेडिकल परीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेजा और तत्काल टीम भेजकर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया। एएसपी संजीव सिन्हा ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर बस चालक गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया।