इटावा में कलश यात्रा के साथ शुरू हुई श्रीमद् भागवत, जुटे श्रद्धालु
Etawah-auraiya News - कलश यात्रा के साथ ऐतिहासिक भारेश्वर मंदिर पर सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा की शुरुआत हुई। मुख्य यजमान सोनवीर सविता रहे। कथा व्यास श्रीकांत त्रिवेदी ने यमुना नदी से कलश भरवाए। इस धार्मिक आयोजन में बड़ी...

कलश यात्रा के साथ ऐतिहासिक भारेश्वर मंदिर पर सात दिवसीय श्री मद भागवत कथा शुरू हुई ।ऐतिहासिक भारेश्वर महादेव मंदिर भरेह मे कलश यात्रा निकाली गयी जिसमे मुख्य यजमान सोनवीर सविता पत्नी सहित रहे । पूर्व प्रधान सेवाराम सविता ने बताया कि श्री मद भागवत कथा सात दिन तक निरंतर चलेगी । कथा व्यास श्रीकांत त्रिवेदी अनेई बिल्हौर ने यमुना नदी पर जाकर विधि विधान से कलश भरवाये। व्यास जी ने भक्तो को भगवान की पावन कथा भोले बाबा के दरबार मे रसपान किया l इस भागवत में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेरही है। कलश यात्रा में भी काफी संख्या में महिला तथा पुरुष श्रद्धालु शामिलरहे। इस धार्मिक आयोजन के चलते आसपास का पूरा माहौल धार्मिक हो गया है। 7 दिन तक कथा व्यास अलग-अलग कथाएं सुनाएंगे । महंत दयाल दास,महंत चंबल गिरी, संत गजराज दास, भूरेलाल सविता,चंद्रप्रकास सविता, प्रमोद सविता, सर्वेश सविता, मंजेश मौजूद रहे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।