Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmbedkar-nagar NewsSP Keshav Kumar Inspects Police Line and Conducts Parade in Ambedkarnagar
एसपी ने पीआरवी वाहनों में जरूरती उपकरण रखने के दिए निर्देश
Ambedkar-nagar News - अम्बेडकरनगर में, एसपी केशव कुमार ने पुलिस लाइन परेड ग्राउंड पर परेड की सलामी ली और शस्त्रागार, डायल-112 और क्वार्टर गार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में शस्त्रों...
Newswrap हिन्दुस्तान, अंबेडकर नगरFri, 11 April 2025 11:46 PM

अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेने के साथ ही शस्त्रागार, डायल-112, क्वार्टर गार्ड एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में शस्त्रों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास अपने समक्ष कराने के साथ ही पीआरवी वाहनों में जरूरी उपकरण हमेशा रखने के निर्देश दिए। आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर अद्यतन रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।