Health Worker Injured in Bike Accident Car Seized by Police कार की ठोकर से स्वास्थ्य कर्मी घायल, कार जब्त, Madhubani Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMadhubani NewsHealth Worker Injured in Bike Accident Car Seized by Police

कार की ठोकर से स्वास्थ्य कर्मी घायल, कार जब्त

पंडौल में एक स्वास्थ्य कर्मी लाल बहादुर यादव बाइक से घर लौटते समय कार की ठोकर से घायल हो गए। कार चालक मौके से भाग गया, लेकिन पुलिस ने कार को जब्त कर लिया। यादव को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मधुबनीFri, 11 April 2025 11:44 PM
share Share
Follow Us on
कार की ठोकर से स्वास्थ्य कर्मी घायल, कार जब्त

पंडौल। बाइक दुर्घटना में स्वास्थ्य कर्मी घायल हो गए। पुलिस ने दुर्घटना के बाद भाग रहे कार को जब्त किया है। घटना के संबंध में सकरी थाना क्षेत्र के धनकी निवासी लाल बहादुर यादव ने मामला दर्ज कराया है। जिसमें उन्होंने कहा है कि वह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र झंझारपुर में कार्यरत हैं। घटना के दिन वे झंझारपुर से अपने घर धनकी के लिए बाइक से आ रहे थे। इस दौरान सकरी थाना क्षेत्र के बेहंगरा के पास एक कार ने लापरवाही से चलते हुए बाइक में ठोकर मार दी। तथा घटना के बाद वह भाग निकला। जिससे लाल बहादुर यादव गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गए। स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस गश्ती वाहन को सूचना दी गई। जिसके आधार पर पुलिस ने बाइक को ठोकर मार कर भाग रहे कार को जब्त कर सकरी थाना ले आए। जबकि घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उनका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने घायल के शिकायत पर थाना में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।