महिला को रॉड से मार किया जख्मी, एफआईआर दर्ज
फुलपरास के धर्मडीहा गांव में दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना हुई। रघुनाथ कामत की पत्नी शीला देवी ने गोलू सिंह सहित आठ लोगों पर लाठी-डंडों से हमला करने का आरोप लगाया। बचाव में आई उनकी पुत्री पर भी हमला...

फुलपरास। थाना क्षेत्र के धर्मडीहा गांव में बीते दिन दो पक्षों में हुई मारपीट थाना में मामला दर्ज किया गया है। धर्मडीहा निवासी रघुनाथ कामत की पत्नी शीला देवी ने थाना में एक आवेदन दे कर गांव के ही गोलू सिंह सहित आठ लोगों को नामजद व चार अन्य ने पुरानी कोई बात को लेकर लाठी डंडे व लोहे की रॉड से मारपीट करने की आरोप लगाई है। उन्होंने बताया है कि जब उसकी पुत्री बचाव करने आई तो उसके साथ भी मारपीट किया गया है और उसके साथ गलत नियत से नीचे पटक दिया है। दूसरे पक्ष की सदानंद सिंह की पत्नी मुन्नी देवी ने आवेदन देकर प्रथम पक्ष के रविन्द्र चौधरी सहित अन्य 10 लोगों को दुर्गा मंदिर परिसर में कार्यक्रम देखने के लिए अपने पुत्र गोलू सिंह को कुर्सी पर बैठने को लेकर मारपीट करने का आरोप लगाई है। दोनों के आवेदन पर थानाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।