Dedicated Beds for Heatstroke Patients and Drinking Water in Schools मुख्य सचिव ने गर्मी व लू से बचाव की तैयारी की समीक्षा, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsDedicated Beds for Heatstroke Patients and Drinking Water in Schools

मुख्य सचिव ने गर्मी व लू से बचाव की तैयारी की समीक्षा

राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गर्मी और लू से बचाव की तैयारियों की समीक्षा की। अस्पतालों में लू के शिकार मरीजों के लिए डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था और विद्यालयों तथा आंगनबाड़ी...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाFri, 11 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
मुख्य सचिव ने गर्मी व लू से बचाव की तैयारी की समीक्षा

लू के शिकार लोगों के लिए अस्पतालों में हो डेडीकेटेड बेड की व्यवस्था विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में हो पेय जल उपलब्ध

अररिया, संवाददाता

आने वाले दिनों में पड़ने वाली संभावित गर्मी और लू लगने की सूरत में जिलों में चल रही बचाव की तैयारियों की समीक्षा शुक्रवार को राज्य के मुख्य सचिव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की। जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक बैठक में जिला पदाधिकारी अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार के अलावा संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी भी डीएम के कार्यालय कक्ष से जुड़े। बताया गया कि बैठक के दौरान जिलों द्वारा भीषण गर्मी और लू से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की समीक्षा मुख्य सचिव ने की। समीक्षा के क्रम में संबंधितों को निर्देश दिया गया कि लू लगने से बीमार मरीजों के लिए सरकारी अस्पतालों में डेडीकेटेड बेड और चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति अविलंब की साथ ही विद्यालयों, आंगनबाड़ी केंद्रों आदि में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। ग्रीष्मकाल में बिजली की निर्बाध आपूर्ति के लिए सभी आवश्यक तैयारियां कर लेने का भी निर्देश दिया गया। बैठक में सभी संबंधित विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, सभी तकनीकी पदाधिकारी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।