दो नंबर प्लेटफॉर्म पर जाने के लिए बनेगा फुट ओवरब्रिज
लेकर सड़क निर्माण कराया जाएगा। यह बातें बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कही। डीआरएम बुधवार की सुबह करीब 9.25 बजे मुंगेर स्टेशन अ

मुंगेर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। मुंगेर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे नवीकरण एवं यात्री सुविधाओं के विस्तार के पहले फेज का काम अंतिम चरण में है। अप्रैल महीने के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। दूसरे फेज में स्टेशन पर एफओबी(फूट ओवरब्रिज) एवं पूर्वी दिशा से स्टेशन में प्रवेश को लेकर सड़क निर्माण कराया जाएगा। यह बातें बुधवार को मालदा डिवीजन के डीआरएम मनीष कुमार गुप्ता ने कही। डीआरएम बुधवार की सुबह करीब 9.25 बजे मुंगेर स्टेशन अधिकारियों के टीम के साथ पहुंचे। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे तक मुंगेर स्टेशन पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने स्टेशन परिसर में बन रहे वेटिंग रूम, लिफ्ट, पार्किंग जोन, गार्डन एवं स्टेशन के दोनों ओर मुंगेर किला की तरह बनाए जा रहे द्वार का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर में पौधरोपण करने का निर्देश दिया। डीआरएम ने कहा कि पहले फेज का कार्य लगभग पूरा हो गया है। फिनिशिंग स्टेज में है। अप्रैल के अंत तक काम पूरा हो जाएगा। दूसरे पेज में एक नंबर प्लेटफार्म से दो नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए फुट ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे जो 12 मीटर चौड़ा होगा। साथ ही पूरब की ओर से स्टेशन में प्रवेश के लिए नया रास्ता बनाया जाएगा। डीआरण्म ने कहा कि गर्मी के मौसम में स्टेशन पर 24 घंटे पेयजल की व्यवस्था रहेगी। प्लेटफॉर्म पर प्याऊ की व्यवस्था है। यात्रियों को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए एनजीओ एवं स्काउट एंड गाईड का सहयोग लिया जाएगा।
कूड़े-कचरे को देख बिफरे डीआरएम: निरीक्षण के दौरान लिफ्ट एवं अन्य स्थानों पर कूड़े-कचरे को देखकर डीआरएम बिफर पड़े। उन्होंने स्टेशन प्रबंधक से कहा कि निर्माण कार्य को लेकर जगह-जगह कचरा है। दस दिनों के अंदर सफाई कराएं। निर्माण एजेंसी की ओर से सफाई नहीं कराया जाता है तो जुर्माना लगाएं। उन्होंने टिकट एवं आरक्षण काउंटर पर कई तरह के पर्चा सटे होने एवं एटीवीएम (ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन) बंद रहने पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने काउंटर से पर्चा हटाने एवं स्केनर को फ्रेमिंग कराने के साथ ही ऑटोमेटिक टिकट वेडिंग मशीन चालू कराने के लिए कहा।
रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश: स्टेशन के उत्तर रेलवे की खाली पड़ी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाए गये झोपिड़यों एवं कूड़े के अंबार को देख नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जल्द से जल्द रेलवे की जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराएं एवं कूड़ा फेंकने पर रोक लगाएं।
दोहरीकरण के बाद बढ़ेगी ट्रेन की संख्या: स्टेशन निरीक्षण के दौरान रिजर्वेशन कराने आए एक यात्री निर्मल कुमार ने डीआरएम से कहा कि मुंगेर स्टेशन के विकास के साथ यहां ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाने की जरूरत है। यहां से मथुरा, जयपुर सहित लंबी दूरी की कोई ट्रेन नहीं है। डीआरएम ने कहा कि अभी सिंगल लाइन है, दोहरी के बाद ट्रेनों की संख्या बढ़ेगी।
-----------------------------------------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।