Ward Residents Celebrate New PCC Road Construction in Farbisganj बाजार समिति रोड में 10.87 लाख से बनेगी पीसीसी सड़क, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsWard Residents Celebrate New PCC Road Construction in Farbisganj

बाजार समिति रोड में 10.87 लाख से बनेगी पीसीसी सड़क

वार्ड वासियों में खुशी, आवागमन होगा सुलभ फारबिसगंज ,एक संवाददाता। फारबिसगंज शहर के वार्ड

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 17 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
बाजार समिति रोड में 10.87 लाख से बनेगी पीसीसी सड़क

वार्ड वासियों में खुशी, आवागमन होगा सुलभ फारबिसगंज ,एक संवाददाता।

फारबिसगंज शहर के वार्ड संख्या 4,बाजार समिति रोड़ स्थित मनोज स्वर्णकार के घर से महावीर साह के घर तक करीब 10 लाख 87 हज़ार रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास बुधवार को मुख्य पार्षद वीणा देवी ने वार्डवासियों की उपस्थिति में नारियल फोड़कर एवं फीता काटकर किया। इस मौके पर नप के नप की सशक्त स्थायी समिति सदस्य मो. इस्लाम,मनोज सिंह,पार्षद सरिता गुप्ता, पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता,राज देव साह,पप्पू साह,गोपाल साह, मीरा देवी, गीता देवी,पंडित संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे। इस मौके पर मुख्य पार्षद वीणा देवी ने बताया कि करीब 10 लाख 87 हजार 7 सौ रुपये की लागत से बनने वाले पीसीसी सड़क का निर्माण कार्य आगामी तीन माह तक पूरा कर लिया जायेगा। कहा कि सड़क निर्माण कार्य पूरा होने से वार्डवासियों को जल निकासी के साथ साथ आवागमन में काफी सुविधा मिलेगी। इससे पूर्व पार्षद सरिता गुप्ता व पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया गुप्ता ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि स्थानीय लोगों की वर्षो पुरानी मांग आज पूरी हो गई है। कहा कि बारिश के दौरान सड़क पर जलजमाव की समस्या स्वत: समाप्त हो जायेगी। लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी से भी निदात मिल सकेगा। इस मौके पर संवेदक विशाल आनंद, महावीर साह, पिंटू भगत, कम्पलेश्वर ठाकुर, विजय ओझा, मुन्ना राय सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।