Increasing Elephant Menace in Kishanganj Farmers Fear for Safety अब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम हाथियों के प्रवेश से लोगों में दहशत, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsIncreasing Elephant Menace in Kishanganj Farmers Fear for Safety

अब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम हाथियों के प्रवेश से लोगों में दहशत

दिघलबैंक। एक संवाददाता अब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम के प्रवेश से लोगोंअब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम के प्रवेश से लोगोंअब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम के प

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजThu, 17 April 2025 02:41 AM
share Share
Follow Us on
अब रिहाइशी इलाकों में खुलेआम हाथियों के प्रवेश से लोगों में दहशत

दिघलबैंक, एक संवाददाता। किशनगंज जिला के नेपाल से सटे दिघलबैंक प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत धनतोला एकबार फिर से एलीफेंट कॉरिडोर का रूप ले चुका है।पिछले करीब 27 दिनो़ से धनतोला पंचायत के पीपला, मुलाबारी,बिहार टोला,हाथीडुब्बा, डोरिया, धनतोला ,कामत आदि गांवों के आसपास मक्के के खेतों में डेरा डाले हुए हाथियों का उत्पात दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है।हर बीतते हुए दिन के साथ हाथियों का झुंड एक दो एकड़ मक्के कि फसल को बरबाद किये जा रहे हैं।यही नहीं अबतक दिन भर मक्के के खेत में डेरा डालने वाले हाथियों के झुंड से कभीकभार रात के समय कुछ हाथियों के रिहाइशी इलाकों में आने कि जानकारी मिलते रहती थी। किन अब हाथियों ने दिन के समय भी रिहाइशी इलाकों के तरफ प्रवेश करने लगा है। ऐसे में लोगों का घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है।लोग लगातार किसी अनहोनी के डर से भयग्रस्त रहते हैं।बाबजूद वन विभाग और प्रशासन द्वारा हाथियों को निकालने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।जिससे लोगों में आक्रोश है।लोग नाराज हैं।बुधवार को सुबह के समय भी एक हाथी द्वारा मक्के कि खेत से निकलकर धनतोला पंचायत के डोरिया गांव में विचरण करने का मामला सामने आया है।जिसके बाद से लोग अपने जानमाल को लेकर चिंतित है।लोगों को सबसे अधिक चिंता अपने बच्चों को लेकर है। गौरतलब है कि हर वर्ष जब मक्के के फसल में दाना निकल आता है।ऐसे समय में सीमावर्ती ईलाकों में लगे मक्के के खेत हीं हाथियों का बसेरा बन जाता है और ऐसे में जबतक हाथियों का झुंड इन खेतों में रहता है तबतक लोगो़ का खेतों कि ओर आना खतरों से खाली नहीं रहता।पिछले करीब चार सप्ताह से करीब दर्जन भर हाथी प्रखंड के सीमावर्ती पंचायत धनतोला के पीपल, मुलाबारी,बिहार टोला, धनतोला पूराना ईटा भट्टा आदि जगहों के आसपास लगे मक्के के खेतों में लगातार डेरा डाले हुए है। दौरान वन विभाग द्वारा हाथियों को निकालने व नेपाल की ओर ड्राइव करने का हर प्रयास विफल हो रहा है।किसान परेशान व हताश हैं।लोगों में भय का माहौल है।किसान अपने खेतों तक जाने से डर रहे हैं।आसपास के ग्रामीण अपने जानमाल की सुरक्षा को लेकर रतजगा करने को मजबूर हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।