Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsIllegal Sand Storage Seized 4000 Cubic Feet of Sand Confiscated in Douna Village
सजौर के दौना में चार हजार घन फुट बालू जब्त
शाहकुंड। सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव के एक बगीचे में अवैध रूप से भंडारण
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरThu, 17 April 2025 04:13 AM

सजौर थाना क्षेत्र के दौना गांव के एक बगीचे में अवैध रूप से भंडारण किए गए चार हजार घन फुट बालू जब्त किया गया है। इस मामले का खुलासा तब हुआ जब भागलपुर के खान निरीक्षक अपूर्व सिंह और सजौर पुलिस द्वारा वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर छापेमारी की गई। मौके से एक हाईवा भी जब्त किया गया। इस अवैध भंडारण को लेकर कोई चालान प्रस्तुत नहीं किए जाने के बाद सजौर थाना में उसी गांव के मो. शरीक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें करीब 17 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।