राजकीय पॉलिटेक्निक में 55 छात्रों का हुआ कैंपस प्लेसमेंट
भागलपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान 80 छात्रों में से 55 का चयन किया गया। यह कार्यक्रम टाटा इलेक्ट्रोनिक्स और इन्नोव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड...

भागलपुर, वरीय संवाददाता बरारी स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में बुधवार को छात्रों के लिए कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन किया गया। इस दौरान संस्थान के 55 छात्रों का का चयन किया गया। कैंपस प्लेसमेंट का आयोजन संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमित कुमार और सहायक ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर अमलेंदु कुमार की अगुवाई में किया गया। पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. कमल किशोर पाठक ने बताया कि छात्रों के लिए टाटा इलेक्ट्रोनिक्स की ओर से इन्नोव सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने कैंपस का आयोजन किया। इसमें संस्थान के 80 छात्र शामिल हुए, जबकि 55 का अंतिम रूप से चयन किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।