Preparation Meeting for Heat Wave and Flood Management इटावा में सीएचसी और पीएचसी पर एक कमरा चिंहित कर दवा की रखे व्यवस्था, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsPreparation Meeting for Heat Wave and Flood Management

इटावा में सीएचसी और पीएचसी पर एक कमरा चिंहित कर दवा की रखे व्यवस्था

Etawah-auraiya News - हीट वेव और बाढ़ की आशंका के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में एक बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने सभी चिकित्सा केंद्रों पर दवाइयों की व्यवस्था, एम्बुलेंस की स्थान पहचान, तथा चौराहों पर वाटर कूलर लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 11 April 2025 11:56 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में सीएचसी और पीएचसी पर एक कमरा चिंहित कर दवा की रखे व्यवस्था

हीट वेव तथा बाढ़ की आशंका से निपटने की तैयारी के संबंध में एक बैठक कलेक्ट्रेट में हुई। जिलाधिकारी अवनीश राय ने हीट वेव को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी से कहा कि सभी सीएचसी ,पीएचसी पर एक कमरा चिन्हित कर दवा की व्यवस्था समय रहते करें। एम्बुलेंस के लिए स्थान चिन्हित करके सूची उपलब्ध करा दें। उन्होंने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि सभी चौराहों पर वाटर कूलर की व्यवस्था हो। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र को लेकर जिला पंचायत राज अधिकारी से कहा कि जगह-जगह प्याऊ की व्यवस्था सुनिश्चित करें । वाटर कूलर ठीक कराए जाएं । सात दिन के अंदर इसकी रिपोर्ट अवश्य उपलब्ध करा दें। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल, रेलवे स्टेशन ,बस स्टैंड आदि भीड़ भाड़ वाली जगहों पर पानी की व्यवस्था सुनिश्चित हो।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।