Dighalbank New 20-Point Implementation Committee Members Honored दिघलबैंक 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के साथ प्रभारी बीडीओ व सीओ ने की बैठक, Kishanganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKishanganj NewsDighalbank New 20-Point Implementation Committee Members Honored

दिघलबैंक 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के साथ प्रभारी बीडीओ व सीओ ने की बैठक

दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति के नए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह समारोह बीडीओ मोहन कुमार सिंह द्वारा आयोजित किया गया। राज्य सरकार ने सभी प्रखंडों...

Newswrap हिन्दुस्तान, किशनगंजSat, 12 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
दिघलबैंक 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के साथ प्रभारी बीडीओ व सीओ ने की बैठक

दिघलबैंक, एक संवाददाता। शुक्रवार को दिघलबैंक प्रखंड मुख्यालय में 20 सूत्री कार्यान्वयन समिति दिघलबैंक के नव मनोनीत अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व अन्य सदस्यों को सम्मानित किया गया। यह सम्मान समारोह प्रभारी बीडीओ मोहन कुमार सिंह द्वारा बीडीओ कार्यालय में किया गया। इस दौरान अंचलाधिकारी दिघलबैंक गरिमा गीतिका भी मौजूद रहीं। गौरतलब है कि बुधवार को ही राज्य सरकार द्वारा राज्य के सभी प्रखंडों में बीस सूत्री कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें दिघलबैंक प्रखंड से 20सूत्री कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष पद के लिए हाफिज अंसारुलहक़ तथा उपाध्यक्ष पद पर गणेश सिंह सहित सदस्य पद पर अन्य नामों की घोषणा की गई है। शुक्रवार को प्रखंड प्रशासन द्वारा पुष्प गुच्छ देते हुए स्वागत किया गया। इस दौरान बीस सूत्री के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष सहित सदस्य कमरूल हुदा, डॉ अब्दुल्ला, अविनाश कुमार, निलेंद्र बिहारी, सुरज कुमार सिंह, शिव शंकर झा, संतोष कुमार हरिजन, परमिला देवी, नौशाद अली, अनवर आलम,महताब आलम ,असलम, मुंतसिर आलम, बादशाह आलम,शिव नारायण गणेश, हाफिज नाहिद रज़ा, जितेंद्र कुमार, अशोक कुमार आदि मौजूद रहे। वहीं कार्यक्रम को लेकर अधिसूचित बीडीओ बप्पी ऋषि से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे दिनभर प्रखंड मुख्यालय में हीं हैं और सीडीपीओ कार्यालय में हैं। उन्हें कार्यक्रम की कोई जानकारी नहीं थी। समिति की बैठक हर दो महीने पर होनी है। बैठक में लिये गये निर्णय की जानकारी जिलाधिकारी को दी जाएगी। फिर अगली बैठक में पूर्व में लिये गये निर्णय पर अद्यतन जानकारी ली जाएगी। ऐसे में प्रखंड के लोगों में बीस सूत्री के गठन से प्रखंड के विकास को गति मिलने की आस जगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।