SSB Arrests Three for Human Trafficking in Sitamarhi Gujarat Connection दो नाबालिग को एसएसबी ने कराया मुक्त, मानव तस्कर गिरफ्तार, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSSB Arrests Three for Human Trafficking in Sitamarhi Gujarat Connection

दो नाबालिग को एसएसबी ने कराया मुक्त, मानव तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी के बेला थाना क्षेत्र में एसएसबी ने मानव तस्करी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दो नाबालिग लड़कियों को गुजरात ले जाने की कोशिश कर रहे थे। इनमें से एक लड़की नेपाल की है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 12 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
दो नाबालिग को एसएसबी ने कराया मुक्त, मानव तस्कर गिरफ्तार

सीतामढ़ी/परिहार। बेला थाना अंतर्गत भेड़रहिया एसएसबी कैंप के जवानों ने मानव तस्करी के आरोप में दो गुजराती समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। 51वीं बटालियन के कमांडेंट संजीव कुमार सिंह के दिशा-निर्देशन में तथा उप-कमांडेंट अपूर्व आदित्य के प्रचालन निगरानी एवं समन्वय से मानव तस्करी विरोधी अभियान निरीक्षक रमेश ग्वाला के नेतृत्व में उप-निरीक्षक रमणिक सिंह, आरक्षी सोमनाथ भूतकर तथा आरक्षी हेमेंद्र राठौड़ की टीम ने अभियान चलाकर इन्हें मुक्त कराया गया है। आरोपी दोनों लड़कियों को लेकर गुजरात जाने की फिराक में थे। गिरफ्तार आरोपितों में बेला थाना क्षेत्र के भेड़रहिया गांव निवासी अंगूरी खातून के अलावा गुजरात के जामनगर निवासी काकल नजीर हुसैन व गुजरात के ही राजकोट मालिया ग्राम निवासी कतिया जुनस के नाम शामिल हैं। एसएसबी ने गिरफ्तार आरोपितों को बेला पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही गिरफ्तार आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लोग दो नाबालिक लड़कियों को गुजरात ले जाने वाले हैं। इनको ट्रैप करने के लिए एसएसबी द्वारा विशेष गश्ती दल का गठन किया गया। गस्ती दल ने भारतीय सीमा में नाबालिक लड़कियों के साथ तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। इनके चंगुल से मुक्त कराई गई एक लड़की नेपाल की बताई गई है, जबकि दूसरी डुमरा थाना क्षेत्र की बताई गई है। एसएसबी की पूछताछ में महिला आरोपी अंगूरी खातून ने स्वीकार किया कि दोनों नाबालिक लड़कियों का निकाह दोनों गुजरातियों से कराकर उन्हें गुजरात ले जा रही है। उसने बताया कि अपने पिता के साथ मिलकर इस तरह अब तक 12 लड़कियों का निकाह कराया है और उन सभी लड़कियों को ले जाकर गुजरात पहुंचाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।