Sensational Discovery of Banned Animal Remains in Wheat Field Sparks Outrage in Village गेहूं के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, रोष, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSensational Discovery of Banned Animal Remains in Wheat Field Sparks Outrage in Village

गेहूं के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, रोष

Pilibhit News - गांव रामपुर में गेहूं के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने घटना पर आक्रोश जताया, जबकि पुलिस ने अवशेषों को दफन कर दिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 03:06 AM
share Share
Follow Us on
गेहूं के खेत में मिले प्रतिबंधित पशु के अवशेष, रोष

आवादी के पास गेहूं के खेत में प्रतिबंधित पशु के अवशेष पड़े देखे जाने से गांव में सनसनी फैल गई। तमाम ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। वहीं हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने घटना को लेकर आक्रोश जताया है। प्रधान की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवशेषों को कब्जे में लेकर दफन करा दिया। मामले में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। शुक्रवार को कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर ता. महाराजपुर के सुरजीत के खेत में गेहूं की फसल खड़ी है। जब वह सुबह फसल देखने गए थे तो गेहूं की फसल में गौवंशीय पशु के शव पड़े थे। यह देखकर उनके होश उड़ गए। सुरजीत ने भारतीन बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को इसकी जानकारी दी। सूचना पर जिलाध्यक्ष संजय मिश्रा कार्यकर्ताओं के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने अवशेष कब्जे में लेकर दफन करा दिए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ पशु वध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाल नरेश त्यागी ने बतायाकि मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।