Wheat Procurement Process Discussed in District by BDA VC Manikandan A केंद्र वार गेहूं खरीद पर आरएफसी का रहा फोकस, खलबली, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsWheat Procurement Process Discussed in District by BDA VC Manikandan A

केंद्र वार गेहूं खरीद पर आरएफसी का रहा फोकस, खलबली

Pilibhit News - बीडीए के वीसी मनिकंदन ए ने जिले में गेहूं खरीद प्रक्रिया पर डीएम संजय कुमार सिंह और जिला खरीद अधिकारी के साथ चर्चा की। उन्होंने खरीद के आंकड़ों की समीक्षा की और मंडी में काम करने की टीम भावना पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 12 April 2025 03:05 AM
share Share
Follow Us on
केंद्र वार गेहूं खरीद पर आरएफसी का रहा फोकस, खलबली

बीडीए के वीसी/आरएफसी मनिकंदन ए ने जिले में पहुंच कर गेहूं खरीद की प्रक्रिया पर डीएम संजय कुमार सिंह समेत जिला खरीद अधिकारी व टीम संग विमर्श किया। गेहूं खरीद में सहयोग और समन्वय बना कर काम करने पर जोर देते हुए आरएफसी ने खरीद के आंकड़ों की भी समीक्षा की। बाद में औचक मंडी परिषद पहुंचे और सवाल जवाब कर सभी से टीम भावना से काम करने को कहा। आरएफसी मनिकंदन ए शुक्रवार को अपराहन बाद पहले डीएम दफ्तर पहुंचे। यहां जिले में अब तक हो चुकी 45 हजार मीट्रिक टन गेहूं की खरीद पर बारी बारी अलग अलग आंकड़े देखे। केंद्र वार और अलग अलग की गई खरीद के बारे में व्यापक समीक्षा हुई। कहा कि पूरी टीम अगर समन्वय और सहयोग से काम करेगी तो गेहूं की अधिकाधिक खरीद संभव है। अधिक गेहूं होने पर किसान के घर तक पहुंचें। मंडी में उतार और छनाई समेत अन्य प्रक्रिया को लेकर मंडी सचिव सुभाष सिंह, मंडी निरीक्षकों आदि से भी चर्चा कर व्यवहारिक जानकारियों को पूछा। मंडी में आने वाले किसानों को दी जाने वाली सुविधाओं पर भी फोकस करने को कहा गया। डीएफएमओ विजय कुमार ने बताया कि गेहूं की व्यापक व पारदर्शिता से खरीद के लिए 138 क्रय केंद्रों से खरीद की जा रही है। अपराहन में मंडी पहुंचे आरएफसी को देख कर मंडी में आनन फानन में व्यवस्थाएं दुरस्त और चौकस की जाने लगी। मंडी के केंद्रों पर एसएमआई आदि नेभी अपनी बात को रखा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।