Gram Pradhans Submit Six-Point Demands to DM Regarding MGNREGA Wage Payments मजदूरी और सामग्री भुगतान के लिए डीएम को ज्ञापन, Kausambi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsKausambi NewsGram Pradhans Submit Six-Point Demands to DM Regarding MGNREGA Wage Payments

मजदूरी और सामग्री भुगतान के लिए डीएम को ज्ञापन

Kausambi News - मनरेगा के तहत मजदूरी और सामग्री के भुगतान को लेकर ग्राम प्रधानों ने डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी के नेतृत्व में इस ज्ञापन में मजदूरी बढ़ाने,...

Newswrap हिन्दुस्तान, कौशाम्बीMon, 21 April 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on
मजदूरी और सामग्री भुगतान के लिए डीएम को ज्ञापन

मनरेगा अन्तर्गत कराए गए कार्यों में मजदूरी और सामग्री के भुगतान को लेकर सोमवार को अखिल भारतीय प्रधान संगठन के बैनर तले ग्राम प्रधानों ने डीएम को छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। डीएम ने समस्या का निराकरण कराने का आश्वासन दिया है। प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष दीप नारायण त्रिपाठी की अगुवाई में सोमवार को पदाधिकारी कलक्ट्रेट पहुंचे। डीएम मधुसूदन हुल्गी से मुलाकात करते हुए छह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में मनरेगा कार्य की मजदूरी व सामग्री भुगतान, मनरेगा मजदूरी बढ़ाकर चार सौ किए जाने, ग्राम पंचायतों में कर्मचारी, गौशाला के केयर टेकर, पंचायत सहायक, सामुदायिक शौचालयों के केयर टेकरों का भुगतान अलग मद से कराने की मांग किया। इसके अलावा मनरेगा भुगतान प्रक्रिया ब्लॉकों से हटाकर ग्राम पंचायत में करने, गौशालाओं को भूसा देने वाले ठेकेदारों को जहां से भूसा ले रहें हैं इसका हलफनामा देने पर भी चेक दिये जाने व ग्राम पंचायतों से काटकर क्षेत्र व जिला पंचायत को दी गई धनराशि ग्राम पंचायतों को दिये जाने की मांग की। डीएम ने ग्राम प्रधानों की समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया है। ज्ञापन देने वालों में जिलाध्यक्ष के अलावा प्रेम चंद्र, आरती यादव समेत कई गांवों के ग्राम प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।