संभल हिंसा: पुलिस पर पथराव और वाहनों में तोड़फोड़ कर आग लगाने का आरोपी दबोचा
Sambhal News - 24 नवंबर को जामा मस्जिद में हुए पथराव और आगजनी की घटना में शामिल एक और आरोपी मोहम्मद आसिफ को नखासा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया। उसने हिंसक भीड़ का हिस्सा बनने और पुलिस पर हमले की बात कबूल की। अब तक 84...

24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुए पथराव और आगजनी की घटना में शामिल एक और आरोपी को नखासा थाना पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी मोहम्मद आसिफ, निवासी अंजुमन मदरसा के पास दीपा सराय को कल्याणपुर चौराहा के पास से पकड़ा गया। पूछताछ में आरोपी ने उपद्रव में शामिल होने और वाहनों में तोड़फोड़ कर पुलिस पर जानलेवा हमला करने की बात कबूल की है। पुलिस के अनुसार, मोहम्मद आसिफ सम्मन शहीद हिंदूपुरा खेड़ा निवासी सुबहान उर्फ मुन्ना और अन्य लोगों के कहने पर हिंसक भीड़ का हिस्सा बना। 24 नवंबर को जामा मस्जिद क्षेत्र में हुए सर्वे के दौरान हिंदूपुरा खेड़ा, पक्का बाग और नखासा चौराहा इलाके में भारी भीड़ एकत्र हो गई थी। आरोपी ने भीड़ के साथ मिलकर पुलिस बल पर पथराव किया और सरकारी वाहनों में तोड़फोड़ कर आगजनी की थी। इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत फैल गई थी और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी बल तैनात करना पड़ा था। एएसपी डॉ. श्रीशचंद्र ने बताया कि इस मामले में अब तक कुल 84 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इसके अलावा पोस्टर के जरिए चिन्हित 74 अन्य आरोपियों की तलाश भी जारी है। पुलिस लगातार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए दबिश दे रही है और जल्द ही बाकी आरोपियों को भी गिरफ्तार किए जाने की संभावना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।