फोटो:::::: पुरस्कार वितरण समारोह में सम्मान पाकर खिले बच्चों के चेहरे
Moradabad News - मुरादाबाद में क्रिप्टन पब्लिक स्कूल ने दो दिवसीय स्थापना एवं पुरस्कार कार्यक्रम की शुरुआत की। पहले दिन प्राथमिक कक्षाओं के छात्रों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह हुआ, जिसमें लगभग 135 पुरस्कार दिए गए।...

मुरादाबाद। क्रिप्टन पब्लिक स्कूल में सोमवार को दो दिवसीय स्थापना एवं पुरस्कार कार्यक्रम का आगाज किया गया। शुभारंभ मां सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ हुई। पहले दिन प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों के लिए पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य डॉ़ सीबी जदली ने कहा कि छोटे बच्चों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करना उनके भविष्य को संवारने का पहला कदम है।इस मौके पर विद्यालय की ओर से मुख्य अतिथि को हरियाली के प्रतीक के रूप में एक सुंदर पौधा व स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया। समारोह में नर्सरी से कक्षा 5 तक के छात्रों को शैक्षणिक उपलब्धियों, अनुशासन, विषय में अव्वल, स्कॉलर वैज, ऑल राउंडर, नियमित उपस्थिति, चित्रकला, कविता पाठ, गायन, नृत्य, खेल, सर्वश्रेष्ठ प्रयास और अन्य गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए लगभग 135 पुरस्कार दिए गए। इस दौरान बच्चों की प्रतिभा को सम्मानित करने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबंधन समिति की सदस्य इंदु अग्रवाल, प्रधानाचार्य डॉ़ सीवी जदली, उपप्रधानाचार्य संगीता सिन्हा, शिक्षक व विद्यार्थियों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे। संचालन पूजा आधी एवं प्रतिभा विश्नोई ने, गीत अंजलि शर्मा ने, पुरस्कार वितरण नेहा, शिखा, रितिका और आस्था ने, साज-सज्जा प्रेमलता, दिशा, भाग्यश्री, जयश्री, श्रद्धा, रुचि, सौरभ आदि ने की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।