Dr Mukesh Kumar Invited as Resource Person for International Seminar on Vision 2047 in New Delhi डॉ मुकेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में दिल्ली से आमंत्रण, Hazaribagh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsHazaribagh NewsDr Mukesh Kumar Invited as Resource Person for International Seminar on Vision 2047 in New Delhi

डॉ मुकेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में दिल्ली से आमंत्रण

हजारीबाग के संत कोलंबस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ मुकेश कुमार को नई दिल्ली में 24 से 26 अप्रैल 2025 को आयोजित 'विजन 2047: प्रोस्पेरियस एंड ग्रेट भारत' संगोष्ठी में रिसोर्स पर्सन...

Newswrap हिन्दुस्तान, हजारीबागMon, 21 April 2025 07:36 PM
share Share
Follow Us on
डॉ मुकेश कुमार को अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में दिल्ली से आमंत्रण

हजारीबाग, वरीय संवाददाता। संत कोलंबस कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ मुकेश कुमार को एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में बतौर रिसोर्स पर्सन आमंत्रित किया गया है। यह संगोष्ठी विजन 2047: प्रोस्पेरियस एंड ग्रेट भारत विषय पर 24 से 26 अप्रैल 2025 तक नई दिल्ली में आयोजित की जा रही है। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय,अमरकंटक, मध्यप्रदेश के केंद्रीय विश्वविद्यालयों एवं अन्य उच्च शिक्षण संस्थानों के साथ मिलकर इस संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। डॉ मुकेश कुमार को उनके उत्कृष्ट अकादमिक और शोध कार्यों। साथ ही उनके वैश्विक दृष्टिकोण के लिए इस संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है। संगोष्ठी में वैश्विक आर्थिक नेतृत्व, युवाओं को सशक्त बनाना, राष्ट्रीय सुरक्षा, वैज्ञानिक और तकनीकी नवाचार जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा होगी। साथ ही, यह कार्यक्रम भारत के स्वतंत्रता के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर देश को आत्मनिर्भर, नैतिक और वैश्विक दृष्टि से सशक्त बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के फैकल्टी डीन प्रो. विकास कुमार सिंह ने पत्र भेजकर डॉ. मुकेश को आमंत्रित किया है और उन्हें इस आयोजन को ऑन ड्यूटी अकादमिक लीव मनाने की सिफारिश की है। डॉ मुकेश कुमार की इस उपलब्धि से हजारीबाग क्षेत्र में शैक्षणिक जगत में खुशी की लहर है और इसे एक गौरवपूर्ण क्षण माना जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।