हाथी ने चार घरों को किया क्षतिग्रस्त, मुआवजे की मांग
फुलसू पंचायत के मतकोमा बारीबाद में हाथियों ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया और खाद्य सामग्रियों को बर्बाद कर दिया। बंशी यादव और अन्य पीड़ित परिवारों ने वन विभाग से मुआवजे की मांग की है। बंशी का घर...

बारियातू, प्रतिनिधि। फुलसू पंचायत के मतकोमा बारीबाद में बीते दिन हाथियों ने चार घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर में रखे खाद्य सामग्रियों को चट कर बर्बाद कर दिया। बारीबाद निवासी बंशी यादव ,बिनोद उरांव ,गोंविंद यादव व टहलुयादव आदि ने बताया कि हाथियों की झुंड से निकलकर एक हाथी बीते तीन दिनों में हम सभी का घर क्षतिग्रस्त कर रहा है। हाथी ने सबसे ज्यादा बुजुर्ग बंशी यादव के खपरैल मकान को नुकसान पहुंचाया है। बंशी अपने चार परिवारों के साथ टूटे हुए घर के एक कोने में रहने को विवश हो गए है। बंशी ने बताया कि बरसात के पूर्व घर की मरम्मत नही हो पाई तो खुले आसमान में रहना पड़ेगा। हाथी ने चारो के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया हैं। उपरोक्त पीड़ित परिवारों ने वन विभाग के अधिकारियों से मुआवजे की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।