बेड़ो में आंधी-तूफान से चार घरों की छप्पर उड़ी
हरिहरपुर जामटोली पंचायत के बहेराटोली गांव में आंधी-तूफान से चार मकान क्षतिग्रस्त हो गए। घटना रविवार को हुई, जिसमें प्रकाश यादव, दोधया मुंडा, गीता देवी और सुरेश गोप के घरों का नुकसान हुआ। स्थानीय...
Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीMon, 21 April 2025 07:35 PM

बेड़ो, प्रतिनिधि। प्रखंड की हरिहरपुर जामटोली पंचायत स्थित बहेराटोली गांव में आंधी-तूफान से प्रकाश यादव, दोधया मुंडा, गीता देवी और सुरेश गोप के मकान की छप्पर उड़कर क्षतिग्रस्त हो गई। घटना रविवार को दिन के साढ़े तीन बजे की है। इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया लक्ष्मी कोया और पूर्व मुखिया सुनील कच्छप ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचे। साथ ही आपदा प्रबंधन के तहत मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास या अबुआ आवास की सूची में प्राथमिकता के आधार पर आवास उपलब्ध कराने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।