बालूमाथ में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन
बालूमाथ के बड़का बालूमाथ मोहल्ला में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन हुआ। इसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने महादेव को अपना गुरु मानकर नाम की घोषणा की। आयोजन समिति के सदस्यों ने शिव की महिमा का वर्णन किया और...

बालूमाथ, प्रतिनिधि। बड़का बालूमाथ मोहल्ला में शिव गुरु परिचर्चा का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें हेरहंज , बारियातू, बालूमाथ प्रखंड क्षेत्र के कोमर, झाबर, मासियातू, इचाक, चपरी, मकरा, भांग, सेरक, सेरका, मुरपा, गणेशपुर सहित अन्य जगहों के सैकड़ों गुरु भाई बहनों की सहभागिता रही। जिसमें 94 श्रद्धालु भाई बहनों ने देवाधिदेव महोदय को अपना गुरु स्वीकार कर अपने नाम की घोषणा कराए। इस मौके पर आयोजन समिति के दशरथ पासवान एवं उपेंद्र रंगीला ने संयुक्त रूप से कहा कि भगवान शिव उर्फ महादेव की महिमा अपरंपार है,जिसे सभी लोगों को गुरु मानकर इनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए। गुरु से बढ़कर कोई नहीं होता। शिव महिमा के द्वारा हमें सारी ज्ञान मिलती है। वहीं उपस्थित दर्जनाधिक लोगों ने महादेव को गुरु मानकर दीक्षा प्राप्त की। मौके पर श्यामदेव यादव, रामचंद्र यादव, धनेश्वर यादव, तिरुपति प्रजापति, उदय यादव, अरून विश्वास, राकेश भुर्इयां, अमीरीत ठाकुर, शयाममौली दीदी, गिता दीदी समेत कई लोगों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।