पुलिस ने तीन फील्डर दबोचे, मुकदमा दर्ज
Rampur News - पट्टीकलां क्षेत्र में अवैध खनन की निगरानी के दौरान पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया। संदिग्ध कार में सवार ये युवक खनन कारोबार से जुड़े हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन को सीज कर...

पट्टीकलां क्षेत्र में अवैध खनन की निगरानी के दौरान खनन कारोबारियों के सूचना तंत्र का हिस्सा माने जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने एक संदिग्ध कार समेत हिरासत में लिया है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है जबकि वाहन को सीज कर दिया गया है। शुक्रवार की शाम चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला पुलिस टीम के साथ गश्त पर निकले थे। इस दौरान एक संदिग्ध कार लगातार पुलिस टीम की निगरानी करती नजर आई। शक होने पर पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया लेकिन चालक ने वाहन की रफ्तार बढ़ा दी। पुलिस ने घेराबंदी कर कार को पकड़ लिया। जिसमें तीन युवक सवार थे। कार के पिछले हिस्से में नंबर प्लेट नहीं लगी थी और उसके वैध कागजात भी मौजूद नहीं मिले। पूछताछ में कार सवार तीनों युवक खनन कारोबार से जुड़े पाए गए। जिनमें चक स्वार निवासी नदीम, अजीमनगर थाना क्षेत्र के परचई कुम्हरिया निवासी सोहिल मियां और पटवाई के नवाबनगर निवासी हसीन अली शामिल हैं। पुलिस ने तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया और चालान कर दिया है। चौकी प्रभारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस क्षेत्र में खनन माफिया और उनके सूचना नेटवर्क पर लगातार निगरानी कर रही है। इस तरह की गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।