फार्मर रजिस्ट्री में फिसड्डी हुए पूर्वांचल के जिले, वेस्ट यूपी आगे
Rampur News - पूर्वांचल के जिलों में फार्मर रजिस्ट्री का कार्य 40 प्रतिशत से कम पूरा हुआ है। जबकि वेस्ट यूपी के जिलों जैसे रामपुर और हरदोई में रजिस्ट्री का कार्य बेहतर है। किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ पाने के...

फार्मर रजिस्ट्री कराने में पूर्वांचल के जिले पिछड़ गए। वाराणसी, गोरखपुर, अयोध्या, प्रयागराज और प्रतापगढ़ इन जिलों में अभी 40 फीसदी भी फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा नहीं हुआ है। जबकि वेस्ट यूपी के जिलों ने फार्मर रजिस्ट्री में बढ़िया प्रदर्शन कर अपनी धाक जमाई है। 56.60 फीसदी किसानों की फार्मर रजिस्ट्री कर रामपुर इस सूची में पहले पायदान है। दूसरे नंबर पर हरदोई, तीसरे पर पीलीभीत, चौथे पर कौशांबी और पांचवें पर गाजियाबाद जिला है। इन जिलों में 50 फीसदी से अधिक फार्मर रजिस्ट्री का काम हो चुका है। उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार ने बताया कि किसानों को फार्मर रजिस्ट्री कराने के लिए कृषि विभाग गांवों में शिविर आयोजित करा रहा है। तीन अप्रैल से गांव-गांव शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। जिन किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री नहीं कराई है, उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाएगा।
इन लाभों के लिए जरूरी है फार्मर रजिस्ट्री
बीज खरीदने में मिलने वाले अनुदान, उपकरण में अनुदान, खाद में छूट, कर्ज में छूट, किसान क्रेडिट कार्ड, किसान सम्मान निधि, न्यूनतम समर्थन मूल्य व अन्य किसानों के हित में चल रही योजनाओं में फार्मर रजिस्ट्री जरूरी होगी। तभी किसानों को लाभ मिल पाएगा।
फार्मर रजिस्ट्री में रामपुर की स्थिति
शासन के निर्देश पर फरवरी में फार्मर रजिस्ट्री कराने का काम शुरू हुआ था। रामपुर में 3.07 लाख किसानों की फार्मर रजिस्ट्री तैयार की जानी है। इनमें से अब तक 1.73 लाख किसानों ने फार्मर रजिस्ट्री का काम पूरा करा लिया है। 30 अप्रैल तक फार्मर रजिस्ट्री कराई जा रही हैं।
फार्मर रजिस्ट्री में टाप फाइव जिले
रैंक जिला प्रतिशत
1. रामपुर 56.60
2. हरदोई 56.39
3. पीलीभीत 55.44
4. कौशांबी 54.97
5. गाजियाबाद 53.87
सबसे फिसड्डी जिले
रैंक जिला प्रतिशत
75. प्रतापगढ़ 34.09
74. प्रयागराज 37.86
73. अयोध्या 38.91
72. गोरखपुर 40.43
71. वाराणसी 40.65
मंडल की स्थिति
रैंक जिला प्रतिशत
1. रामपुर 56.60
9. बिजनौर 50.94
10. मुरादाबाद 50.69
14. अमरोहा 49.87
50. संभल 43.82
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।