No Helmet No Fuel Order Fails Motorists Ignore Safety Rules बिना हेलमेट खुलेआम बिक रहा पेट्रोल, Bijnor Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBijnor NewsNo Helmet No Fuel Order Fails Motorists Ignore Safety Rules

बिना हेलमेट खुलेआम बिक रहा पेट्रोल

Bijnor News - नो हेलमेट नो फ्यूल आदेश जिले में बेअसर हो गया है। शहर के पेट्रोल पंपों पर बिना हेल्मेट के दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल मिल रहा है। पंप संचालक भी परेशान हैं, क्योंकि लोग उनकी बात नहीं सुनते। जागरूकता...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिजनौरSat, 12 April 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
बिना हेलमेट खुलेआम बिक रहा पेट्रोल

नो हेलमेट नो फ्यूल आदेश जिले में बेअसर दिखाई दे रहा है। देहात तो छोड़ा शहर में भी पेट्रोल पंपों पर खुलेआम दोपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट पेट्रोल दिया जा रहा है। उधर, पेट्रोल पंप संचालक की मानें तो उनकी मुसीबत भी कम नहीं, क्योंकि उनके समझाने के बाद भी लोग नहीं मान रहे। वहीं, अगर वह तेल नहीं देते हैं तो कई बार लोग उनसे ही उलझने लगते हैं। इस समस्या का निदान वे लोग प्रशासन से कराना चाहत हैं। शुक्रवार को हिन्दुस्तान की टीम ने शहर के तीन पेट्रोल पंप की लाइव पड़ताल की, जहां किसी भी पेट्रोल पंप पर इक्का-दूक्का को छोड़ दें तो ज्यादातर लोग बिना हेल्मेट के ही तेल लेने पहुंचे।

नगीना रोड स्थित बिजनौर शुगर मिल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर करीब एक घंटे में एक भी दोपहिया वाहन चालक नहीं आया, जिसने हेल्मेट पहन रखा हो। इतना ही नहीं पेट्रोल पंप सेल्समैन ने जब उनसे बिना हेल्मेट तेल देने से इनकार किया तो कुछ ने अपनी समस्या बताई तो कुछ ने उनकी बातों को हवा में उड़ा दिया। आखिरकार सेल्सेमैन ने आए लोगों से कहना ही छोड़ दिया। हां, पंप पर जागरूकता के पोस्टर जरूर लगे हैं। पंप मैनेजर विनीत कुमार ने बताया कि पुलिस की सिक्योरिटी मिले तो हम सख्ती बरतें, क्योंकि पेट्रोल न देने पर कई लोग अभद्रता करते हैं।

विदुर कुटी रोड शक्ति फ्यूल सेंटर, समय 12.30 बजे : यहां भी बिना हेल्मेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल दिया जा रहा है। अधिकांश वाहन चालक बिना हेल्मेट के ही पंप पर पेट्रोल लेकर गए। पंप मैनेजर हैदर अब्बास ने बताया कि पहले लोगों को जागरूक किया गया, लेकिन वाहन चालक मानते नहीं है। अधिकांश चालक को खुद को आसपास का की बताते है।

-----

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।