Domestic LPG Cylinder Prices Increase by 50 Middle-Class Families in Katihar Upset रसोई गैस के दाम बढ़ने से बजट बिगड़ा, मध्यम वर्ग में छाई मायूसी, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsDomestic LPG Cylinder Prices Increase by 50 Middle-Class Families in Katihar Upset

रसोई गैस के दाम बढ़ने से बजट बिगड़ा, मध्यम वर्ग में छाई मायूसी

कटिहार जिले में घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की वृद्धि से मध्यम वर्गीय परिवारों में नाराजगी है। अब 14.2 किलोग्राम का सिलेंडर 955 रुपये में मिलेगा। महंगाई और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी...

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारSat, 12 April 2025 03:55 AM
share Share
Follow Us on
रसोई गैस के दाम बढ़ने से बजट बिगड़ा, मध्यम वर्ग में छाई मायूसी

कटिहार। सरकार द्वारा घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दामों में 50 रुपये की बढ़ोतरी किए जाने से कटिहार जिले के मध्यम वर्गीय परिवारों में नाराजगी देखी जा रही है। 14.2 किलोग्राम का घरेलू गैस सिलेंडर अब 905 रुपये की जगह 955 रुपये में मिल रहा है। एक साल बाद कीमत में हुई इस अचानक बढ़ोतरी से रसोई का बजट बिगड़ गया है। मंहगाई से रसोई का बजट बिगड़ा: गृहिणियों ने बताया कि पहले से ही खाद्य सामग्री की बढ़ती महंगाई ने रसोई का खर्च बढ़ा रखा है। अब गैस के दामों में भी बढ़ोतरी हो जाने से घर का आर्थिक संतुलन बिगड़ गया है। स्थानीय निवासी कुमारी सीमा ने कहा कि हर महीने गैस सिलेंडर खरीदना आसान नहीं होता, ऊपर से जब चाहे दाम बढ़ा दिया जाता है। सरकार को आम आदमी की परेशानी समझनी चाहिए। कामर्शियल सिलेंडरों के कीमतों में भी बदलाव बाजार में घरेलू गैस के साथ-साथ कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतों में भी बदलाव किया गया है। जहां 10 किलोग्राम का कॉमर्शियल सिलेंडर 655 रुपये से बढ़कर 690 रुपये हो गया है, वहीं 5 किलोग्राम वाला सिलेंडर 344 रुपये से बढ़कर 362 रुपये में मिलने लगा है। जानकारी के अनुसार, बड़े कमर्शियल सिलेंडर के दामों में थोड़ी राहत जरूर दी गई है, लेकिन छोटे कारोबारी इस बढ़ोतरी से प्रभावित हुए हैं।

उपभोक्ता कर रहे शिकायत: उपभोक्ताओं की एक और शिकायत एजेंसी कर्मियों द्वारा होम डिलीवरी के नाम पर अतिरक्ति राशि वसूलने की है। नियमानुसार, नर्धिारित दर पर ही सिलेंडर की डिलीवरी होनी चाहिए, लेकिन एजेंसी कर्मी मनमानी कर रहे हैं। कई बार शिकायत के बावजूद इस पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। स्थानीय लोगों ने सरकार से गैस के दामों पर पुनर्विचार और डिलीवरी में पारदर्शिता लाने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।