Illegal Occupation Removal Villagers Clash with Forest Team JCB Damaged कब्जा हटाने गई वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की, जेसीबी में तोड़फोड़, Amroha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsAmroha NewsIllegal Occupation Removal Villagers Clash with Forest Team JCB Damaged

कब्जा हटाने गई वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की, जेसीबी में तोड़फोड़

Amroha News - हसनपुर, संवाददाता। रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर स्थित दौलतपुर आरक्षित वन विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने गई टीम के साथ 10 से अधिक ग्रामीणों

Newswrap हिन्दुस्तान, अमरोहाSat, 12 April 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
कब्जा हटाने गई वन विभाग की टीम से धक्का-मुक्की, जेसीबी में तोड़फोड़

रहरा थाना क्षेत्र के गांव ढकिया खादर स्थित दौलतपुर आरक्षित वन विभाग की भूमि से अवैध कब्जा हटवाने गई टीम के साथ 10 से अधिक ग्रामीणों ने धक्का-मुक्की कर दी। अवैध कब्जा हटा रही जेसीबी के शीशे तोड़ दिए। काफी मशक्कत के बाद टीम भूमि को कब्जा मुक्त करा सकी। 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी गई है। रेंजर नरेश कुमार का कहना है कि डीएम कार्यालय से प्राप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार शाम डिप्टी रेंजर सुमित राठी के नेतृत्व में वन दरोगा बलवीर सिंह यादव, पलटराम सिंह व महावीर सिंह के संग विभाग की टीम ढकिया खादर स्थित दौलतपुर आरक्षित राजकीय वन भूमि ग्राम फिरोजपुर बदलू पर पहुंचे तो सामने आया कि कई लोग भूमि पर निर्माण कार्य कर रहे हैं। निर्माण को रोकने व कब्जा हटाने के लिए कहा तो ग्रामीणों ने मानचित्र से भूमि की पैमाइश की मांग कर दी। जिस पर मानचित्र व गजट नोटिफिकेशन से मिलान मिलान किया गया। रेंजर के मुताबिक जिस भूमि पर निर्माण किया जा रहा था वह वन विभाग की थी। जेसीबी से कब्जा हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया। इस पर ग्रामीण एकजुट हो गए और टीम से धक्का-मुक्की शुरू कर दी। जेसीबी में तोड़फोड़ करते हुए शीशे फोड़ दिए। पथराव भी किया। आला अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई। तहसील से लेखपाल व पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा। एक बार फिर भूमि की पैमाइश की गई। पुष्टि होने पर अवैध निर्माण को ध्वस्त कर भूमि को कब्जे में ले लिया गया। 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस जांच पड़ताल के बाद कार्रवाई की बात कह रही है।

अवैध कब्जा हटाने गई टीम से धक्का-मुक्की व खींचतान की गई है। आरोपियों ने पथराव कर जेसीबी में भी तोड़फोड़ की है। 10 नामजद व 15 अज्ञात के खिलाफ रहरा थाने में तहरीर दी गई है।

नरेश कुमार, रेंजर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।