मुठभेड़ में दो शातिर बदमाशों के पैर में लगी गोली, गिरफ्तार
Rampur News - गुरुवार रात सैफनी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उनके पास से अवैध तमंचे और एक बिना नंबर की बाइक बरामद की गई। आरोपियों पर कई जिलों में...

गुरुवार देररात सैफनी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस से मुठभेड़ में दोनों बदमाश पैरों में गोली लगने से घायल हो गए। आरोपियों में एक अंतर्राज्यीय और दूसरा अंतर्जनपदीय बदमाश है। दोनों पर कई जिलों के थानों में बड़ी संख्या में मामले दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि आरोपियों के कब्जे से अवैध तमंचे और कारतूस बरामद किए गए हैं। साथ ही एक बिना नंबर की बाइक बरामद हुई है। सैफनी थाने के एसओ महेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार रात पुलिस टीम को गश्त के दौरान गांव दिवियानगला से रवाना से जाने वाले कच्चे रास्ते पर बदमाशों के झाड़ियों में छिपे होने की खबर मिली थी। पुलिस तुरंत हरकत में आ गई और मुखबिर के बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी शुरू कर दी। आरोप है कि पुलिस टीम के पहुंचते ही वहां छिपे दोनों बदमाशों ने एकाएक फायरिंग शुरू कर दी। बचाव में पुलिस ने जवाबी फायरिंग की। जिसमें दोनों अभियुक्तों के पैरों में गोली लगी। जख्मी हालत में पुलिस ने दोनों को दबोच लिया और उनकी तलाशी ली। जिसमें दोनों के पास से एक-एक तमंचा और कारतूस बरामद हुए। एक बिना नंबर की बाइक भी बरामद की गई। पूछताछ में उन्होंने सैफनी थाने के ही नया ललवारा गांव निवासी गुलाम नबी उर्फ गुलफाम और थाना टांडा के मोहल्ला नीम कस्बा निवासी हाफिज शफीक उर्फ गटुआ बताया। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाइक के कागजात नहीं दिखा पाए, उसे सीज कर दिया गया।
लूट की प्लानिंग के लिए छिपे थे बदमाश:
शाहबाद। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश शातिर किस्म के हैं। इन में गुलाम नवी पर रामपुर और मुरादाबाद जिले के कई थानों में 19 केस दर्ज हैं। जबकि शफीक पर रामपुर, मुरादाबाद, संभल के अलावा दिल्ली के थानों में करीब 22 मुकदमों की जानकारी हुई है। लूट के इरादे से ये जंगल में प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन पुलिस ने दबोच लिया।
गुरुवार रात थाना सैफनी क्षेत्र में दो बदमाश वारदात के इरादे से जंगल में छिपे थे। पुलिस पहुंची तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाश पैर में गोली लगने से जख्मी हो गए। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में पता चला कि इन पर गोकशी, लूट-डकैती के तमाम मुकदमे हैं।
- अतुल कुमार श्रीवास्तव, एएसपी रामपुर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।