Deoghar ISBT Launch Enhanced Travel Local Business Growth and Safety Inspections यत्र-तत्र बसों के पार्किंग पर रखी जाएगी निगरानी पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई : नगर आयुक्त, Deogarh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDeogarh NewsDeoghar ISBT Launch Enhanced Travel Local Business Growth and Safety Inspections

यत्र-तत्र बसों के पार्किंग पर रखी जाएगी निगरानी पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई : नगर आयुक्त

देवघर के बाघमारा स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) का संचालन जारी है, जिससे राज्य और बाहर के शहरों के लिए यात्रा सुगम हुई है। नगर आयुक्त रोहित सिन्हा ने नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया और यात्रियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवघरSat, 12 April 2025 04:24 AM
share Share
Follow Us on
यत्र-तत्र बसों के पार्किंग पर रखी जाएगी निगरानी पकड़े जाने पर विधि सम्मत कार्रवाई : नगर आयुक्त

देवघर,प्रतिनिधि। बाघमारा स्थित इंटर स्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी)से दूसरे दिन शुक्रवार को भी बसों का परिचालन सुचारू रूप से सुबह से लेकर रात तक चलता रहा। आईएसबीटी के शुरु हो जाने से अब देवघर से राज्य और राज्य के बाहर के विभिन्न शहरों तक सीधी और सुविधाजनक यात्रा संभव हो सकेगी। इसके साथ ही नया आईएसबीटी न केवल यात्री सुविधाओं को बढ़ावा देगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार को भी नई दिशा देगा। वहीं शुक्रवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा फव्वारा चौक के पास पुराने बस स्टैंड और बाघमारा के नए बस स्टैंड का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने यह सुनिश्चित किया कि कहीं कोई गैर-कानूनी ढंग से फव्वारा चौके निकट पुराने बस स्टैंड में अवैध वाहनों का पड़ाव तो कोई नहीं कर रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बसों के प्रवेश को रोकने के लिए लगाए गए सभी गेटों पर बैरिकेडिंग की व्यवस्था का भी जायजा लिया। उसके बाद नगर आयुक्त सह प्रशासक बाघमारा स्थित नए बस स्टैंड आईएसबीटी पहुंचे। जहां उन्होंने वहां से चल रहे कुछ बसों के संचालकों एवं यात्रियों से बातचीत की और वहां उपलब्ध सुविधाओं से उन्हें अवगत कराया। साथ ही उनकी समस्याओं को भी जाना। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि आईएसबीटी शुरु होने से सभी लोग बस स्टैंड में उपलब्ध सारी सुविधाओं को देखकर काफी प्रसन्न थे। इस दौरान उन्होंने नए बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए यत्र-तत्र बसों के पार्किंग पर निगरानी रखी जाएगी एवं सख्त विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। नए बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधा का पूरा ध्यान रखा जाएगा। इस अवसर पर निरीक्षण के क्रम में सहायक नगर आयुक्त रंजीत सिंह, सहायक अभियंता पारस कुमार एवं सूरज उरांव, कनीय अभियंता सुमन वर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।