गोशाला में पशुओं के रहने की व्यवस्था अपर्याप्त
Basti News - साऊंघाट के विकास क्षेत्र में मझौआ जगत की अस्थायी गोशाला का निरीक्षण डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने किया। गोशाला में 80 पशु पाए गए, लेकिन रहने की व्यवस्था अपर्याप्त थी। डीएम ने बीडीओ को निर्देश दिए कि टिन...

साऊंघाट। विकास क्षेत्र साऊंघाट की ग्राम पंचायत मझौआ जगत की अस्थायी गोशाला का औचक निरीक्षण डीएम रवीश कुमार गुप्ता ने किया। गोशाला में पशुओं के रहने की व्यवस्था अपर्याप्त मिली। डीएम ने बीडीओ को निर्देशित किया कि एक और टिन शेड का निर्माण कराया जाए, जिससे पशुओं को धूप से बचाया जाए। निरीक्षण के दौरान गोशाला में कुल 80 पशु मिले। गोशाला के चारों ओर बाउंड्रीवाल पाया गया। यह गोशाला लगभग छह बीघे में फैला है। एक बीघा में चरी बोई हुई है। गोशाला में एल आकार में 65 मीटर टिनशेड का निर्माण कराया गया है। डीएम ने कहा कि टिनशेड का विस्तार कर नीचे फर्श बनवा दें, जिससे मल-मूत्र आसानी से साफ हो जाए। प्रांगण में मिट्टी डालकर खड़ंजा लगवा दिया जाए तथा पशु तालाब का निर्माण करा दिया जाए। इसमें उतरकर पशु गर्मी से निजात पा सकते हैं। पशु किसी प्रकार से असुरक्षित न रहने पाए। पशु चिकित्साधिकारी साऊंघाट डॉ. डीके चौधरी व पुर्सिया की डॉ. सुषमा चौरसिया को निर्देशित किया कि पशुओं की नियमित जांच व इलाज किया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।