Statue Unveiling of Martyr Chanakoo Mahato in Chakulia on May 15 सांसद के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के लोग, Ghatsila Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGhatsila NewsStatue Unveiling of Martyr Chanakoo Mahato in Chakulia on May 15

सांसद के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के लोग

जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की अगुवाई में शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के पदाधिकारी राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। 15 मई को चाकुलिया के भालुकबिंदा में चानकू महतो की मूर्ति का अनावरण...

Newswrap हिन्दुस्तान, घाटशिलाSat, 12 April 2025 04:25 AM
share Share
Follow Us on
सांसद के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के लोग

चाकुलिया, संवाददाता। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को शहीद स्वतंत्रता सेनानी चानकू महतो स्मारक समिति, चाकुलिया के पदाधिकारी रांची स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। ज्ञात हो कि चाकुलिया के भालुकबिंदा में स्मारक स्थल पर आगामी 15 मई को शहीद चानकू महतो की मूर्ति का अनावरण होगा। समिति ने राज्यपाल के कर-कमलों से मूर्ति का अनावरण करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सांसद और समिति के लोगों ने राज्यपाल को आमंत्रण पत्र सौंप कर मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। समिति के हरिशंकर महतो ने बताया कि राज्यपाल ने मूर्ति अनावरण समारोह में आने के लिए सहमति प्रदान की है। आमंत्रण देने के मौके पर सांसद के अलावे समिति के हरि शंकर महतो, चंदन महतो, दिलीप महतो, भूषण चंद्र महतो, उत्तम महतो आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।