सांसद के नेतृत्व में राज्यपाल से मिले शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के लोग
जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो की अगुवाई में शहीद चानकू महतो स्मारक समिति के पदाधिकारी राजभवन में राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। 15 मई को चाकुलिया के भालुकबिंदा में चानकू महतो की मूर्ति का अनावरण...

चाकुलिया, संवाददाता। जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो के नेतृत्व में शुक्रवार को शहीद स्वतंत्रता सेनानी चानकू महतो स्मारक समिति, चाकुलिया के पदाधिकारी रांची स्थित राजभवन में महामहिम राज्यपाल संतोष गंगवार से मिले। ज्ञात हो कि चाकुलिया के भालुकबिंदा में स्मारक स्थल पर आगामी 15 मई को शहीद चानकू महतो की मूर्ति का अनावरण होगा। समिति ने राज्यपाल के कर-कमलों से मूर्ति का अनावरण करने का निर्णय लिया है। इसको लेकर सांसद और समिति के लोगों ने राज्यपाल को आमंत्रण पत्र सौंप कर मूर्ति के अनावरण समारोह में शामिल होने का अनुरोध किया है। समिति के हरिशंकर महतो ने बताया कि राज्यपाल ने मूर्ति अनावरण समारोह में आने के लिए सहमति प्रदान की है। आमंत्रण देने के मौके पर सांसद के अलावे समिति के हरि शंकर महतो, चंदन महतो, दिलीप महतो, भूषण चंद्र महतो, उत्तम महतो आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।